गाजीपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार जनपद गाजीपुर की शाखा गायत्री शक्तिपीठ द्वारा 05 जनवरी से 08 जनवरी 2025 तक 51 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ एवं व्यसन मुक्ति दीप महायज्ञ का आयोजन नगर के श्री चित्रगुप्त मंदिर ददरीघाट में किया गया है। जिसके लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम 22 दिसम्बर रविवार को आयोजन स्थल पर रखा गया है। गायत्री परिवार जनपद गाजीपुर के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री सुरेन्द्र सिंह जी ने बताया कि गायत्री तीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के द्वारा शान्तिकुंज में 1926 से निरंतर प्रज्वलित अखण्ड दीप व अखिल विश्व गायत्री परिवार की संस्थापिका, संरक्षिका परम् वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्मशताब्दी वर्ष 2026 के निमित्त पूरे देश में प्रयाज कार्यक्रम के अंतर्गत यज्ञीय आयोजन, युवा व कन्या कौशल शिविरों का आयोजन, दंपत्ति सम्मेलन आदि किया जा रहा है। इसी क्रम में गाजीपुर जनपद में भी 05 जनवरी से 08 जनवरी 2025 तक नगर के श्री चित्रगुप्त मंदिर ददरीघाट के प्रांगण में 51 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ एवं व्यसन मुक्ति दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम से पूर्व भूमि पूजन कार्यक्रम 22 दिसम्बर रविवार को प्रातः 09 बजे से आयोजित है। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर यज्ञशाला निर्माण, प्रवचन मंच, प्रदर्शनी, आवास आदि का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने सभी को इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी करने का आवाहन किया है।
Home / ग़ाज़ीपुर / 5 जनवरी से होगा 51 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ, भूमि पूजन कार्यक्रम 22 दिसम्बर को
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
इजराइल, जर्मनी और जापान में नौकरी पाने के लिए गाइडलाइन जारी
गाजीपुर! इजराइल जर्मनी एवं जापान में रोजगार के अवसर के सम्बन्ध में सेवायोजन विभाग द्वारा …