गाजीपुर। आज द इंपीरियल होटल नई दिल्ली में भारत गौरव पुरस्कार फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गाजीपुर से राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत को भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया।भारत गौरव पुरस्कार फाउंडेशन उन भारतीय नागरिकों की उत्कृष्ट उपलब्धियों को मान्यता देने और छुपी हुई प्रतिभाओं के लिए एक प्रतिष्ठित मंच के रूप में कार्य करता हैं जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में एक अमिट छाप छोड़ी है।भारत गौरव पुरस्कार समाज के प्रति लचीलापन, नवाचार और सेवा की भावना का प्रतीक है।सांसद डा. संगीता बलवंत ने बताया कि इस पुरस्कार का उद्देश्य पुरस्कार विजेताओं को देश की सेवा में अपने प्रयासों को दोगुना करने के लिए प्रेरित करना है, साथ ही अपने उदाहरण से लाखों अन्य लोगों को उनका अनुकरण करने और हमारे सपनों के नए भारत के निर्माण में अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करना है।भारत गौरव पुरस्कार फाउंडेशन हर साल 21 भारत गौरव पुरस्कार और 05 लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान करता है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
इजराइल, जर्मनी और जापान में नौकरी पाने के लिए गाइडलाइन जारी
गाजीपुर! इजराइल जर्मनी एवं जापान में रोजगार के अवसर के सम्बन्ध में सेवायोजन विभाग द्वारा …