गाजीपुर। महाविद्यालय प्रांगण में 2-00 पीएम से 4-00 पीएम तक एम ए प्रथम सेमेस्टर प्राचीन इतिहास की परीक्षा का परीक्षा कक्ष में डा विनोद कुमार सिंह परीक्षा नियन्त्रक पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर एवं डिप्टी रजिस्ट्रार अजीत प्रताप सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के द्वारा सघन रुप से निरीक्षण किया! साथ ही नोडल केन्द्र का भी निरीक्षण किया! निरीक्षण के उपरान्त परीक्षा नियन्त्रक एवं डिप्टी रजिस्ट्रार महोदय के पूर्ण रूप से सन्तुष्टि व्यक्त की गयी।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
शिवा आटो सेल्स गाजीपुर में मैनेजर, सेल्स एक्जीक्यूटिव और मैकेनिकों की है आवश्यकता
गाजीपुर। विश्व की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी शिवा हीरो के डीलर शिवा आटो सेल्स …