गाजीपुर। यदुपति नर्सिंग कालेज एवं हास्पिटल व ट्रामा सेंटर करमहरी देवैथा जमानियां गाजीपुर में जीएनएम कोर्स और उत्कृष्ठ स्वास्थ्य सेवाओं के बल पर पूरे जनपद में अपनी पहचान बनायी है। कालेज के प्रबंधक उपेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीण अंचल में बालिकाओं के लिए नर्सिंग कोर्स नही थे। इसलिए हमने क्षेत्र के बालिकाओं के नर्सिंग की पढ़ाई के लिए यदुपति नर्सिंग कालेज एवं हास्पिटल व ट्रामा सेंटर की स्थापना किया। इस हास्पिटल व ट्रामा सेंटर में बीएचयू वाराणसी के चिकित्सक टीम द्वारा बेहतर इलाज किया जाता है। यहां पर जनरल मेडिसीन विभाग में शूगर, पीलिया, श्वांस रोग, दमा, टीबी, डेंगू बुखार, एवं माइग्रेसन का इलाज किया जाता है। जनरल सर्जरी में हार्निया, हाइड्रोशील, एपेंडिक्स, पीत की थैली में सूजन, ट्यूमर, पथरी के आंत का फसना व फटना,, गुर्दे के पथरी का सफल आपरेशन किया जाता है। हड्डी रोग विभाग में टूटी हुई हड्डियों का आधुनिक मशीनों द्वारा आपरेशन किया जाता है। गठिया व जोड़ों का सफल प्रत्यारोपण होता है। यूरो सर्जरी में पोटेस्ट, गुर्दे, पेशाब की थैली, एवं नली में पथरी आदि बीमारियों का सफल आपरेशन होता है। बाल एवं शिशु रोग के अंतर्गत नेबुलाइजर, वैक्सीनेशन, आक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है।, स्त्री रोग में परिवार नियोजन, नार्मल एवं आपरेशन द्वारा डीलेवरी की सुविधा, त्वचा रोग का भी इलाज यहां होता है। फीजियोथैरेपी के अंतर्गत प्लास्टर के बाद जोड़ों का जाम होना, कमर दर्द, गर्दन दर्द, लकवा, गठिया का इलाज होता है। पैथोलाजी और एक्स-रे के साथ ही 24 घंटे इमर्जेंसी सेवाएं उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 7880435443, 8303532846 पर संपर्क कर सकते हैं।
Home / ग़ाज़ीपुर / नर्सिंग शिक्षा एवं बेहतर मेडिकल सेवाओं का संगम है यदुपति नर्सिंग कालेज एवं हास्पिटल व ट्रामा सेंटर करमहरी देवैथा जमानियां गाजीपुर
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
गाजीपुर। मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …