गाजीपुर। जूनियर बालको की फुटबाल, कुश्ती, भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन नेहरु स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर के प्रांगण में किया गया। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन के मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि सरिता अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका गाजीपुर के कर कमलो द्वारा किया गया । अरविन्द यादव क्रीड़ाघिकारी गाजीपुर द्वारा मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया गया। फुटबाल प्रतियोगिता में कुल 09 टीमों ने प्रतिभांग किया, जिसका फाइनल मैच नेहरु स्टेडियम गाजीपुर बनाम नव युवक संध रेवतीपुर के मध्य खेला गया, जिसमें नेहरु स्टेडियम गाजीपुर 02-01 से विजयी रही, भारोत्तोलन प्रतियोगिता में कुल 60 बालको ने प्रतिभाग किया, 45 किग्रा0 आयुष प्रथम. 2 यशवंत कनौजिया द्वितीय, 3- गणेश कुमार तृतीय, 61 किग्रा0 विशाल कुमार प्रथम, कुलदीप द्वितीय, अजय तृतीय, 81 किग्रा0 दिव्यांग राय प्रथम़, देवाश चौबे द्वितीय, अभिषेक यादव तृतीय, 96 किग्रा0 मृत्युजय कुमार प्रथम, धीरेन्द सिंह द्वितीय, इसी प्रकार कुश्ती प्रतियोगिता में कुल 80 खिलाड़ियो ने प्रतिभाग किया। 45 किग्रा0 सुजित कुमार यादव स्टेडियम – प्रथम, 2- शिवानन्द अन्धऊ दृ द्वितीय, 3- दीपक सराय मुबारक – तृतीय, 48 किग्रा0 मोहित यादव, स्टेडियम – प्रथम. 2- विवेक बिरनो द्वितीय, 3- सहाबुदीन हनुमान अखाड़ा तृतीय, 51 किग्रा0 भरत यादव, स्टेडियम प्रथम, 2- जैविश मैनपुर द्वितीय, 3- गोलू वीरपुर- तृतीय, 65 किग्रा0 संदीप यादव सराय मुबारक दृ प्रथम. 2- अभिषेक यादव, सिधौना तृतीय, 110 किग्रा0 सुदीस दूबे स्टेडियम दृ प्रथम. 2- हर्ष राय हमसराजपुर दृ द्वितीय, 3- अंकुर यादव सिधौना – तृतीय प्रतियोगिता निर्णायक के रुप में श्रीमती संगीता यादव फुटबाल प्रशिक्षिका, प्रदीप राय, प्रेमचन्द यादव, मु0 मोईन, मु0 अजीम, रहें। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री दिलीप कुमार, युवा कल्याण विभाग अधिकारी गाजीपुर, श्री सर्वदेव सिंह यादव सेवानिवृत क्रीड़ाधिकारी, अमित राय, सचिव ओलम्पिक संध गाजीपुर, कमलेश यादव सचिव कुश्ती संध गाजीपुर, विनोद कुमार जायसवाल, विजय, बृजेश कुमार, अंजनी वर्मा, कमरुदीन अहमद, योगेन्द्र कुमार एवं समस्त स्टाप उपस्थित रहें। अन्त में श्री अरविन्द यादव क्रीड़ाधिकारी द्वारा सभी आगन्तुओ एवं खिलाड़ियो के प्रति आभार व्यक्त किया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल गाजीपुर में धूमधाम के साथ आयोजित किया गया बाल मेला
गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज के अंतर्गत सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में भारत के …