Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गायत्रि परिवार शांतिकुंज के डा. चिन्मय पंड्या जी 10 नवंबर को आएंगे गाजीपुर

गायत्रि परिवार शांतिकुंज के डा. चिन्मय पंड्या जी 10 नवंबर को आएंगे गाजीपुर

गाजीपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के युवा प्रतिनिधि व देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्रति कुलपति, युवा आदर्श डॉ0 चिन्मय पंड्या जी का शुभागमन गाजीपुर जनपद में दिनांक 10 नवंबर रविवार को प्रातः 6 बजे हो रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए गायत्री शक्तिपीठ जनपद गाजीपुर के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी व शाखा प्रमुख सुरेन्द्र सिंह जी ने बताया कि आदरणीय डॉ0 चिन्मय पंड्या जी मऊ जनपद में 09 से 12 नवंबर में होने वाले विराट 108 कुंडीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ में 09 नवंबर को सायं काल उपस्थित परिजनों को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत वे 10 नवंबर को प्रातः 6 बजे गायत्री शक्तिपीठ गाजीपुर पर आयेंगे। श्री डॉ0 पंड्या जी गाजीपुर शक्तिपीठ पर बहुप्रतीक्षित अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक, संरक्षक, वेदमूर्ति, तपोनिष्ठ, युगऋषि परम् पूज्य गुरूदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी व परम् वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जी के पावन समाधि स्थलों प्रखर प्रज्ञा व सजल श्रद्धा का लोकार्पण करेंगे, इसके साथ ही वे युगऋषि के जीवन दर्शन पर आधारित व विराट गायत्री परिवार को परिचित कराती प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे तथा उपस्थित गायत्री परिजनों व जन समुदाय को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत श्री डॉ० पंड्या गाजीपुर के महान सिद्ध संत, परम तपस्वी पवहारी बाबा की समाधि व मंदिर के दर्शन-पूजन हेतु कुर्था ग्राम जायेंगे तत्पश्चात वे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। सुरेन्द्र सिंह जी ने कहा कि ये गाजीपुर के लिए अत्यंत गौरव व सौभाग्य का विषय है कि डॉ0 चिन्मय जी जैसी महान विभूति का आगमन ऋषियों, संतों और वीरों की इस पावन भूमि पर हो रहा है। जिन्होंने मात्र भारत ही नहीं अपितु विश्व के अन्य कई देशों में परम पूज्य गुरूदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के युग निर्माण के सूत्रों को जन सामान्य से लेकर अति विशिष्ट जनों को भी सरल व सहज भाषा में समझाया व भारतीय संस्कृति की महानता को जन – जन तक पहुंचाया है। वास्तव में डॉ0 पंड्या जी एक सच्चे लोकसेवी के रूप में स्वामी विवेकानंद जी के समान ही भारत की महान संस्कृति को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए प्राणपण से संकल्पित हैं। इसी क्रम में गायत्री परिवार शाखा गाजीपुर के जिला समन्वयक लौहर सिंह जी ने गायत्री परिवार गाजीपुर के सभी प्रज्ञा मंडल, युवा मंडल व महिला मंडल के सम्मानित पदाधिकारियों, सदस्यों, कार्यकर्ताओं के साथ ही जन सामान्य को भी अधिक से अधिक संख्या में इस विशेष कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आवाहन व आमंत्रित किया है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …