Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर शहर के पुलिस लाइन, आरटीआई, पीरनगर, लोनटइमली क्षेत्रों में 8 घंटे आंशिक रूप से बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति

गाजीपुर शहर के पुलिस लाइन, आरटीआई, पीरनगर, लोनटइमली क्षेत्रों में 8 घंटे आंशिक रूप से बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति

गाजीपुर। विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय आमघाट के अधीन उपकेंद्र प्रकाशनगर के लाल दरवाजा फीडर के मोहल्ला आमघाट,एवं पुलिस लाइन नंबर 2 फीडर से मोहल्ला आरटीआई चौराहा एवं उपकेंद्र पीरनगर के कचहरी फीडर से मोहल्ला जिला कोर्ट रोड सहित उपकेंद्र लोटन इमली के सब्जीमंडी फीडर के मोहल्ला गोलाघाट में जर्जर एवं पुराने तारों को बदलकर नया एबीसी कंडक्टर तारों को लगाया जाएगा जिसमे इन क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति दिनांक:-20/10/2024  को भारत सरकार की योजना आरडीएसएस के अंतर्गत विद्युतीकरण एव अनुरक्षण का कार्य किया जाएगा। इसमें इन क्षेत्रों में प्रातः 09:00 बजे से  05:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। असुविधा के लिए खेद है। यह जानकारी अधिशाषी अभियंता आशीष शर्मा ने दी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक

गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …