Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गंगा पूजा तथा दशावतार की झांकी देख भक्तिमय हुए दर्शक

गंगा पूजा तथा दशावतार की झांकी देख भक्तिमय हुए दर्शक

गाजीपुर। अति प्राचीन श्री राम लीला कमेटी हरि शंकरी के तत्वावधान में लीला के 18वें दिन मंगलवार को नगर के कलेक्टर घाट पर गंगा पूजा तथा दशावतार की झांकी लीला दर्शाया गया। इसके पूर्व कमेटी के मंत्री प्रकाश तिवारी, संयुक्त मंत्री लक्ष्मी नारायण, उप मंत्री लव कुमार त्रिवेदी, मेला प्रबंधक मनोज कुमार तिवारी, मेला उप प्रबंधक मयंक तिवारी, कोषाध्यक्ष बाबू रोहित अग्रवाल ने प्रभु श्री राम लक्ष्मण सीता का आरती पूजन किया। इसके बाद लीला के क्रम में बंदे बाणी विनायकौ आदर्श श्रीरामलीला मंडल के कलाकारों द्वारा गंगा पूजन के बाद दशावतार के झांकी को दर्शाया गया ।लीला के दौरान प्रभु श्री राम माता-पिता के आज्ञा के अनुसार बन में जाने लगे तो मां गंगा से आशीर्वाद लिया कि हे माता समय मैं अपने पति तथा देवर के साथ बन से सकुशल अगर अयोध्या वापस आउंगी तो आपका विधि विधान के साथ दर्शन व पूजन अवश्य करूंगी। इसी क्रम में जब सीता जी बन से सकुशल वापस आने के बाद  पतित पावनी मां गंगा का पूजन अर्चन किया। पूजन के बाद प्रभु श्री राम उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को अपने दस अवतार के रूप में दर्शन देते हैं। जिसमें श्रीमत्स्य, श्रीकूर्म, श्रीबाराह, श्रीनरसिंह, श्रीवामन, श्रीपरशुराम, श्रीराम, श्रीकृष्ण, श्री बुध्द, कल्कि के रूप में अवतार दिखाया गया। इस अवसर पर कमेटी के मंत्री ओम प्रकाश तिवारी, संयुक्त मंत्री लक्ष्मी नारायण,उपमंत्रीपं0लवकुमार त्रिवेदी,मेला प्रबंधक मनोज कुमार तिवारी, मेला उप प्रबंधक मयंक तिवारी, कोषाध्यक्ष बाबू रोहित अग्रवाल,राजन सिंह, रोहित पटेल आदि रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्‍चर एक्‍टेशन एण्‍ड टेक्‍नोलॉजी कार्यक्रम में महिला कृषको को किया गया सम्‍मानित

गाजीपुर। जनपद में महिला कृषको की भागीदारी बढ़ाने एव उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित …