Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / धूमधाम के साथ निकाली गई श्रीराम-लक्ष्मण-सीता की शोभायात्रा

धूमधाम के साथ निकाली गई श्रीराम-लक्ष्मण-सीता की शोभायात्रा

गाजीपुर। अति प्राचीन श्री रामलीला कमेटी हरि शंकरी की ओर लीला के 17वें दिन पहाड़ खां पोखरा स्थित  श्री राम जानकी मंदिर से 14 अक्टूबर के सुबह 11बजे प्रभु श्री राम लक्ष्मण सीता की शोभा यात्रा बाजे गाजे के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में घोड़े पर सवार भरत तथा हनुमान जी आगे-आगे चल रहे थे। शोभायात्रा शहर के महुआबाग चौराहा, ददरीघाट चौराहा, राजकीय महिला महाविद्यालय रोड, आमघाट, झुन्नु लाल का चौराहा, परसपुरा, मुरली कटरा, होते हुए हरिशंकरी श्रीराम सिंहासन पर पहुंचती हैं। उसके बाद कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी, उप मंत्री लव कुमार त्रिवेदी, मेला प्रबंधक मनोज कुमार तिवारी, मेला उप प्रबंधक मयंक तिवारी, कोषाध्यक्ष बाबू रोहित अग्रवाल द्वारा प्रभु श्री राम लक्ष्मण सीता की आरती पूजन किया। इसके बाद भजन कीर्तन के साथ ही कार्यक्रम संपन्न हुआ। मालूम हो कि प्रभु श्री राम लंकापति रावण को मार कर लक्ष्मण सीता हनुमान जामवन्त विभीषण सुग्रीव आदि प्रमुख बानरी सेनाओ के साथ श्रीराम श्रृंगवेरपुर से पुष्पक विमान द्वारा आकाश मार्ग से अयोध्या के लिए प्रस्थान कर देते हैं। उधर अयोध्या में प्रभु राम के आने की सूचना पाकर अयोध्यावासियों सहित माताओ के खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। अयोध्या वासियों द्वारा ध्वज, तोरण, पताकाओं से पूरे नगर को आकर्षक ढंग से सजाया गया, साथ ही मार्ग में दीपक जलाकर प्रभु के आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इतने में प्रभु श्री राम के पुष्पक विमान की गड़गड़ाहट अयोध्या वासियों को सुनाई देती है कहते हैं, कि चलत विमान कोलाहल होई । जय रघुवीर कहहि सब कोई। उनके पुष्पक विमान के गड़गड़ाहट सुनकर अयोध्यावासी सारे कामकाज को छोड़कर प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए चल देते हैं। इतने में श्री राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान, जामवंत, अंगद , अपने पुष्पक विमान से उतरकर पैदल ही अपने राज दरबार में पहुंचकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम लक्ष्मण सीता राज सिंहासन पर बैठ जाते हैं उसके बाद भरत जी ने अयोध्या का राजपाट अपने बड़े भाई श्री राम को सौंप देते हैं। पूरा अयोध्या नगरी हर हर महादेव और श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी, उप मंत्री पं0 लव कुमार त्रिवेदी, मेला प्रबंधक मनोज कुमार तिवारी, मेला उप प्रबंधक मयंक तिवारी, कोषाध्यक्ष बाबू रोहित अग्रवाल, कृष्णांशत्रिवेदी, राजन सिंह, रोहित पटेल आदि रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्‍चर एक्‍टेशन एण्‍ड टेक्‍नोलॉजी कार्यक्रम में महिला कृषको को किया गया सम्‍मानित

गाजीपुर। जनपद में महिला कृषको की भागीदारी बढ़ाने एव उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित …