Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / समाजसेवी स्‍व. शिवशंकर सिंह के प्रथम पुण्‍यतिथि पर दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

समाजसेवी स्‍व. शिवशंकर सिंह के प्रथम पुण्‍यतिथि पर दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

 

गाजीपुर। समाजसेवी, अहिरौली गांव के पूर्व ग्राम प्रधान एवं प्रमुख व्यवसाई शिवशंकर सिंह की प्रथम पुण्यतिथि नगर स्थित उनके आवास कौशिक सदन में मनाई गई। स्व सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जिले के गैर जनपद से लोग आएं एवं उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किया। स्व सिंह की याद में उनके पुत्र जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह चंचल द्वारा गरीबों एवं असहायों में कंबल, साड़ी एवं पौधे का वितरण किया गया। कुल एक हजार कंबल, एक हजार साड़ी एवं तीन हजार पौधे का वितरण किया गया। पौधे समारोह में आने वाले सभी लोगों को प्रदान किए गए। पंकज सिंह ने अपने पिता के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि बाबू जी के स्वभाव के अनुरूप उनके पुण्यतिथि पर गरीबों की सेवा की गई। पिता जी को पर्यावरण से काफी लगाव था इसलिए पौधे का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि अपने पूर्वजों की सेवा हम पौधों की सेवा कर पूरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यहां से गए सारे पौधे लगाएं एवं उसका संरक्षण करें, जिससे हमारे पूर्वजों को सुकून मिलेगा और आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ एवं स्वच्छ समाज। पूर्व ब्लॉक रमाशंकर सिंह ने कहा कि भईया शिवशंकर सिंह की सोच को जिंदा रखने के लिए उनकी पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष सेवा कार्य होगा। लोकगीत गायक विपिन पाठक बाबा ने गीत प्रस्तुत किया। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी नवीन श्रीवास्‍तव, कर्मचारी नेता शम्‍मी सिंह , पूर्व विधायक भोनू सोनकर, राजन सिंह, मुन्‍ना सिंह, विशाल सिंह, डॉ. सानंद सिंह, सपा नेता मन्नू सिंह, भाजपा जिलाध्‍यक्ष सुनील सिंह, कृष्‍णबिहारी राय, पारसनाथ राय, राजेंद्र सिंह आदि थे। आये हुए अतिथियो के प्रति आभार जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह ने किया।

 

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …