गाजीपुर। दसवीं ज़िला सस्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 प्रतियोगिता में सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के जांबाज बच्चों ने जीता गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज । सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के ताइक्वांडो कोच अंकित मिश्रा के अगुवाई में गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी गैबीपुर गाजीपुर में जहां पर ताइक्वांडो प्रतियोगिता जो दिनांक 06/10/2024 को हुई थी । जिसमें सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के जांबाज खिलाड़ी ,ऋषभ यादव( ब्रॉन्ज), श्रेयश यादव, (सिल्वर) सत्यम उपाध्याय (ब्रॉन्ज ),प्रिंस सिंह यादव (ब्रॉन्ज)और पीयूष सिंह यादव (गोल्ड)जिन्होंने इस प्रतियोगिता में गोल्ड ,सिल्वर और ब्रांज पदक हासिल किया। जिसमें पीयूष सिंह यादव और श्रेयश यादव का राज्यसस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। सुबह के सभागार के बाद सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी और उप प्रधानाचार्य आवेश कुमार ने इन प्रतिभागी बच्चों को अपने हाथों से स्वर्ण पदक ,रजत पदक और कांस्य पदक से सम्मानित किया।तत्पश्चात इन बच्चों को सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने इनको इनके खेल के लिए सराहना करते हुए ,इन्हें अपना आशीर्वाद दिये और उन्होंने यह भी कहा कि ये बच्चे आने वाले भविष्य में इंटरनेशनल खिलाड़ी होंगे । तत्पश्चात सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सानंद सिंह ने इस महान उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य , ताइक्वांडो कोच ,सभी विजेताओं को और सभी शिक्षकों को अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं व्यक्त किये। इस उक्त अवसर पर सत्यदेव डिग्री कॉलेज के निर्देशक अमित रघुवंशी व सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय, सभी शिक्षक गण यथा शिवांगी सिंह, अक्षयवर उपाध्याय,प्रकाश सिंह, अवनीश राय, श्रेया सिंह,विष्णु दत्त शर्मा, अभिमन्यु यादव , भोली त्रिपाठी, अभिषेक यादव, गुरुचरण चौधरी, निशा यादव,जानकी गुप्ता ,ऋतंभरा श्रीवास्तव ,विशेश्वर तिवारी, नीतिश शर्मा, श्वेता पांडे , अंकिता निषाद,कुशल सिंह, सुनील सिंह, इंदुकला तिवारी, आशीष प्रजापति, नीतू विश्वकर्मा, अर्चना पांडे , प्रियंका राय,शिप्रा सिंह, श्वेता पाण्डे,चंद्रजीत यादव, अमरलेश यादव , अनन्या चौरसिया ,धीरेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।
Home / ग़ाज़ीपुर / ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 प्रतियोगिता में सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के बच्चो ने जीता गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: व्यापारी को जान से मारने के लिए अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक …