Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / महात्मा गांधी और शास्त्री जयंती पर अर्श पब्लिक स्कूल के बच्चों ने चलाया सफाई अभियान

महात्मा गांधी और शास्त्री जयंती पर अर्श पब्लिक स्कूल के बच्चों ने चलाया सफाई अभियान

गाजीपुर। गांधी जयंती और शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर क्षेत्र में स्थित अर्श पब्लिक स्कूल के बच्चे, प्रिंसिपल और शिक्षकों ने मिलकर साफ-सफाई अभियान किया। क्षेत्र के दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित स्वामी सहजानंद की प्रतिमा को स्कूल के विद्यार्थी और शिक्षक साफ करते हुए काफी उत्साहित और सक्रिय दिखे। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने गांधी जयंती और शास्त्री जयंती के बारे में बच्चों को बताते हुए स्वामी सहजानंद के बारे में भी बताया कि वह किसानों के मसीहा होने के साथ-साथ एक बहुत बड़े महापुरुष भी थे। प्रधानाचार्या ने यह भी बताया कि पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ बहुत जरूरी है,बच्चों को बाहर निकालकर इस तरह के कार्यक्रम के लिए जागरूक करना। अर्श पब्लिक स्कूल क्षेत्र दुल्लहपुर का पहला ऐसा स्कूल है जो समय-समय पर इस तरह के जागरूक कार्यक्रम करवाते रहता है और इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्या,शिक्षक और बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुसार स्वच्छता ही सेवा है के अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या, शिक्षक गण और विद्यार्थियों ने भाग लिया।मौके पर उपस्थित वहां सभी लोगों ने विद्यालय और बच्चों के काम की सराहना की। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सपना राय, वरिष्ठ अध्यापक राजेंद्र यादव, सुभाष यादव, अशोक यादव, सुजीत वर्धन, श्री राम विश्वकर्मा, विजय राजभर, दिव्या तिवारी,साबा परवीन,मनीष सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ.प्र. महिला आयोग के सदस्‍य गीता बिंद 27 नवंबर को आयेंगी गाजीपुर

गाजीपुर। उत्तर प्रदेशराज्य महिला आयोग द्वारा नामित सदस्य गीता बिन्द सदस्य राज्य महिला आयोग की …