Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गोपीनाथ पीजी कालेज: स्वच्छता ही सेवा अभियान व स्वच्छ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गोपीनाथ पीजी कालेज: स्वच्छता ही सेवा अभियान व स्वच्छ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गाज़ीपुर। गोपीनाथ पीजी कालेज परिसर में आज स्वच्छता ही सेवा अभियान व स्वच्छ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत गोपीनाथ पीजी कालेज परिसर में छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए कालेज की उप-प्राचार्या डॉ अंजना तिवारी ने कहा कि कार्यक्रम की शुरुआत 17 सितंबर 2024 को की गयी है, जो 2 अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगा। इस दौरान कालेज में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में आज कालेज परिसर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में विजेता सभी छात्राओं को 2 अक्टूबर को होने वाले समारोह के दौरान पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता के तीन ग्रुप बनाए गए थे। प्रतियोगिता के लिए बनाए गए ग्रुप ए ने प्रथम स्थान, ग्रुप बी ने द्वितीय स्थानीय एवं ग्रुप सी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दौरान ग्रुप ए के विजेताओं में प्रज्ञा ग्रुप शामिल है। वहीं ग्रुप बी में आंचल ग्रुप शामिल है। जबकि ग्रुप सी में नेहा ग्रुप शामिल है। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मुनव्वर अली, कॉलेज की शिक्षिका प्रतिमा पांडेय, विजय लक्ष्मी त्रिपाठी, डॉ रंजना पांडेय, अनिता पाल, सईदुज़्ज़फर, गीतांजलि यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

बेसो नदी में नहा रहे दो युवक डूबे, एक की मौत-दूसरा बचा

गाजीपुर।  शादियाबाद थाना क्षेत्र में बेसो नदी के पुल से छलांग लगाकर नहा रहे दो …