Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्था‍न पीजी कालेज गाजीपुर की छात्रा रितिका गुप्ता व रचना तिवारी को राज्यपाल ने दिया गोल्ड मेडल

तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्था‍न पीजी कालेज गाजीपुर की छात्रा रितिका गुप्ता व रचना तिवारी को राज्यपाल ने दिया गोल्ड मेडल

गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में 22 सितम्बर  2024 को आयोजित 28 वें दीक्षांत समरोह में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान (टेरी ), पी० जी० कॉलेज, गाज़ीपुर की बीसीए की छात्रा रितिका गुप्ता एवं बीबीए की की छात्रा रचना तिवारी को महामहिम आनंदी बेन पटेल, राज्यपाल, उ०प्र० के द्वारा गोल्ड मैडल प्रदान किया गया। बीसीए की छात्रा रितिका गुप्ता  ने 84.11 प्रतिशत अंक अर्जित कर विश्वविद्यालय में टॉप कर यह कीर्तिमान रच पुरे जनपद का नाम तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में रौशन किया है| साथ ही बीबीए की छात्रा रचना तिवारी ने 81.12 प्रतिशत अंक अर्जित कर विश्वविद्यालय में टॉप कर यह कीर्तिमान बनाया है| वर्तमान में रचना तिवारी इसी संस्थान की एमबीए प्रथम वर्ष की छात्रा हैं| संस्थान के सचिव/प्रबंधक अजीत कुमार सिंह, अपर महाधिवक्ता, उ०प्र० ने अपनी दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि पर अति प्रसन्नता जाहिर की और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रदान की| उन्होंने तकनीकी शिक्षा को और अत्याधुनिक, उत्कृष्ट और गुणवत्ता पूर्ण बनाने और इस प्रकार के होनहार युवा प्रदान करने के लिए हर प्रयास और सुविधाओं से संस्थान को पूर्ण करने का आश्वाशन दिया| प्रबधंक महोदय का इस डिजिटल इण्डिया मिशन के तहत मुख्य उदेश्य है युवाओं को उच्च गुणवत्तापूर्ण और रोजगार परक तकनीकी शिक्षा प्रदान कर जनपद को आगे बढ़ाना है| सहायक निदेशक डा० अजीत प्रताप सिंह ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर बधाइयाँ प्रदान की| इसके साथ ही इन छात्राओं के गोल्ड मेडल के लिए चयनित होने पर संस्थान प्रबंधन, प्रशासन, प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं ने भी अपार हर्ष जाहिर किया है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गोपीनाथ पीजी कालेज द्वारा निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली

गाज़ीपुर। गोपीनाथ पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान …