Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / एलएलबी छात्रों के लिए खुशखबरी: सत्यदेव कॉलेज गाजीपुर को LLB त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम की मिली मान्यता

एलएलबी छात्रों के लिए खुशखबरी: सत्यदेव कॉलेज गाजीपुर को LLB त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम की मिली मान्यता

गाजीपुर। पूर्वांचल के प्रतिष्ठित सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस को बार काउंसिल आफ इंडिया ने LLB  पाठ्यक्रम की मान्यता देकर के गाजीपुर जनपद के शहर के निकट न्यायिक सेवाओं को करने के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान किया है। सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सानंद सिंह ने यह बताया की एलएलबी की मान्यता मिलने से समाज की बेरोजगारी दूर होगी। लोग अधिवक्ता बनेंगे, जज बनेंगे, न्यायिक सेवाओं के लिए कानूनी सलाहकार बनेंगे। भारतवर्ष में लगातार प्रगति के रास्तों में एलएलबी का महत्व लगातार बढ़ रहा है। सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर में सभी मानक पूर्ण है। मान्यता के मिलते ही, विद्यार्थियों के प्रवेश का शुभारंभ कर दिया गया है। जितना जल्द हो सके आप एलएलबी पाठ्यक्रम में सत्यदेव कॉलेज में पहुंचकर के प्रवेश कर लें। किसी भी तरह की सुविधा के लिए 7704905303 और 7704905302 यह दो मोबाइल नंबर विद्यार्थियों अभिभावकों और सभी के लिए जारी किए गए हैं। डॉक्टर सानंद सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आज गाजीपुर की जनता का स्वागत किया है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

भड़सर में भगवान बिरसा मुंडा की मनाई गई जयंती, बोले सुरेंद्र खरवार- जनजातीय के लिए आजीवन किया संघर्ष

गाजीपुर। बिरनो ब्लॉक अन्तर्गत भड़सर पंचायत भवन पर राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत …