गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 09/09/2024 को थानाध्यक्ष भांवरकोल द्वारा मय हमराहियान के साथ पूर्वाचंल एक्सप्रेस वे एक्जिट प्वाइंट पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, कि उसी समय प्रभारी स्वाट /सर्विलांस टीम को मुखबिर खास की सूचना पर कि बिहार की तरफ से एक वाहन माडल टाटा 1109H Ex2 6 आ रही है जिसमें भारी मात्रा में अवैध गांजा है, यदि जल्दी किया जाये तो मय माल के पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर पूर्वाचंल एक्सप्रेसवे एक्जिट प्वाइंट पर मौजूद थानाध्यक्ष भांवरकोल को अवगत कराकर टोल प्लाजा के पास उक्त वाहन को संयुक्त पुलिस बल द्वारा हिकमत अमली से रोकवाकर उसमें बैठे 02 व्यक्तियो को समय करीब 16.30 बजे पकड़ लिया गया। जिनके कब्जे से वाहन में लदा 640 किलोग्राम (6.40) कुन्तल नाजायज गांजा व फर्जी नम्बर प्लेट लगी 06 पहिया वाहन, माडल-टाटा 1109H Ex2 बरामद किया गया। उक्त दोनो अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 139/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 319(2),318(4),338,336(3) बीएनएस पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है अभियुक्तो से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि साहब इस कन्टेनर में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर, बोरियो के गठ्ठर में प्लास्टिक के कैरटो से ढ़ककर गांजा छिपाकर तेजपुर रोड असम से लाकर कुड़ेभार जनपद सुल्तानपुर उ0प्र0 में बिक्री हेतु ले जा रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1 .विष्णु पाठक पुत्र दीनानाथ पाठक ग्राम वीरसिंहपुर थाना राजातालाब जनपद वाराणसी उम्र 32 वर्ष
2 .रविशंकर पाठक पुत्र दीनानाथ पाठक ग्राम वीरसिंहपुर थाना राजातालाब जनपद वाराणसी उम्र 30 वर्ष ।
बरामदगी
1 . 20-20 किलो के कुल 28 बोरियों में तथा 40-40 किलो के 02 बोरी में (कुल वजन 6 कुन्तल 40 किग्रा अवैध गांजा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 60 लाख रुपये)
- एक अदद छः पहिया वाहन माडल टाटा 1109H Ex2
3 .फर्जी वाहन रजिस्ट्रेशन कागजात के फाइल
4 . एक अदद मोबाइल Infinix X6525 गोल्डेन कलर