Breaking News
Home / खेल / 29 अगस्त को होगा राष्ट्रीय खेल दिवस, जूनियर व सब जूनियर खिलाड़ी करा लें एंट्री

29 अगस्त को होगा राष्ट्रीय खेल दिवस, जूनियर व सब जूनियर खिलाड़ी करा लें एंट्री

गाजीपुर। क्रीड़ा अधिकारी अरविन्द यादव ने सूचित किया है कि दिनांक 26-08-2024 से 31-08-2024 तक वृहद खेल एवं फिटनेस क्रियाकलापों 29 अगस्त 2024 स्व0 (दादा) मेजर ध्यानचन्द जी के जन्म दिवस के उपलब्ध में राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 के शुभ अवसर पर विभिन्न खेलो का आयोजन नेहरु स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर के प्रांगण में प्रातः 09.00 से किया जाना सुनिश्चित हुआ है। जिसका विवरण निम्नवत् है। दिनांक 26-08-2024 को जूनियर बालको की फुटबाल प्रतियोगिता, दिनांक 27-08-2024 को जूनियर बालको की कबड्डी प्रतियोगिता, दिनांक 28-08-2024 को जूनियर बालको की बैडमिण्टन प्रतियोगिता, दिनांक 29-08-2024 को सबजूनियर बालको की हॉकी प्रतियोगिता, दिनांक 30-08-2024 को जूनियर बालिकाओ की खो-खो प्रतियोगिता, दिनांक 31-08-2024 को जूनियर बालको की एथलेटिक्स प्रतियोगिता होनी है। इच्छुक टीमें/खिलाड़ी उक्त तिथि के खेलो में अपनी प्रविष्टि प्रतियोगिता प्रारम्भ के पूर्व निःशुल्क करा सकते है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक

गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …