गाजीपुर। आरपीएफ जवान जावेद और प्रमोद कुमार का शव रेलवे ट्रेक पर मिलने के मामले में गाजीपुर पुलिस, जीआरपीएफ पुलिस का सहयोग लेकर जल्द ही मामले का खुलासा करेगी। पुलिस अधीक्षक ईराज राजा ने बताया कि इस मामले के सघनता से जांच की जा रही है, शवों का सिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम कराकर परिजनो को सौंप दिया गया है। गाजीपुर पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी के सम्पर्क में है जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा। बुद्धवार को तबरेज खां पुत्र फिरोज खां निवासी देवैथा थाना जमानियां ने गहमर थाने में रिपार्ट दर्ज करायी कि उनका भाई जावेद जो आरपीएफ थाना दीनदयाल उपाध्याय नगर में नियुक्त थे और उनके साथी प्रमोद कुमार भी उनके साथ कार्यरत थे। दोनो लोग 20 अगस्त को दिन में 1 बजे वाड़मेड़ गुवाहाटी एक्सप्रेस पर चढकर मुकामा के लिए जा रहें थे, तभी रास्ते में मेरे भाई जावेद और प्रमोद का अज्ञात लोगो ने मारकर देवकली के पास जावेद को और बकैनिया के पास प्रमोद कुमार को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। पुलिस ने घटना की रिपार्ट अज्ञात हत्यारो के खिलाफ दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
Home / अपराध / आरपीएफ जवान जावेद व प्रमोद कुमार हत्याकांड: गाजीपुर पुलिस आरपीएफ और जीआरपी का सहयोग लेकर घटना का करेगा खुलासा
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …