गाजीपुर। डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर में ध्वजारोहण कर आजादी का पर्व मनाया गया। रंगारंग कार्यक्रम और देशभक्ति की भावना के साथ स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों ने दी प्रस्तुति। सदा स्मरण रहे स्वतंत्रता की महत्ता, स्वाधीनता सेनानियों का स्मरण भी जरूरी, इसी देशभक्ति और भावना के साथ देश के 78वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज गांधीनगर, गाजीपुर में स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल के बच्चों ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए बच्चों ने देश भक्ति गीतों के साथ एक देश, एक माटी का संदेश दिया। इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम्, झंडा ऊंचा रहे हमारा, हर घर तिरंगा, एक देश एक माटी, हिमाद्रि तुंग श्रृंग से प्रबुद्ध शुद्ध भारती के नारों और गीतों से पूरा आकाश गुंज उठा। प्रधानाचार्या प्रेरणा राय ने इस अवसर पर कहा कि हम आज अगर आजाद हैं तो केवल अपने अमर शहिदों के बलिदान के कारण। अतः हमें उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए। हर भारतीय का दायित्व है कि वह आजादी के मर्म को समझें और जाति ,धर्म को भूलकर एक देश एक माटी का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में निर्देशक हर्ष राय ने सभी छात्रों , शिक्षकगण तथा उनके परिजनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे नेहा राय, रामनारायण राय, अश्वनी सिंह, माही तलत, आशुतोष श्रीवास्तव, दुर्गेश सिंह, सूर्या सिंह का योगदान सराहनीय रहा।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …