गाजीपुर। शहर के बीचों बीच स्थित लोकप्रिय मल्टीप्लेक्स एन० वाई० सुहासिनी मल्टीप्लेक्स सिनेमाहाल के परिसर में आज अमूल के नए रिटेल काउंटर “सुहासिनी आइसक्रीम पार्लर” का उद्घाटन अमूल के वाराणसी मंडल के शाखा प्रबन्धक अजय सिंह के हाथों दीपप्रज्वलन तथा फीता काट कर दोपहर 02:00 बजे हुआ | नए खुले इस रिटेल काउंटर – सुहासिनी आइसक्रीम पार्लर में अमूल ब्रांड के सभी खाद्य व दुग्ध पदार्थों का विक्रय किया जायेगा| उनके काउंटर में दूध, दही, मठ्ठा, छाछ, मक्खन, पनीर, स्नैक्स आदि के साथ साथ अमूल के सभी प्रकार के आइसक्रीम उपलब्ध रहेंगे| राखी त्यौहार के उपलक्ष्य बेहद ही किफायती दर पर उपहार तथा रसगुल्ला, पेड़ा अदि शुद्ध मिठाईयां भी काफी किफायती दरों पर उपलब्द्ध है| उन्होंने बताया कि वतर्मान समय में उनकी कंपनी ग्राहकों के सेहत के प्रति वचनबद्ध है और यही कारण है चाहे बात आइसक्रीम की हो या फिर अन्य दुग्ध पदार्थों की, अमूल शुद्धता के प्रति सदा से सचेत रही है| यह उनके लिए हर्ष की बात है कि प्रातः 05:00 बजे से रात्रि 01:00 बजे तक खुलनेवाला गाजीपुर का यह पहला आउटलेट हैं जहा अमूल की सभी पदार्थ उपलब्ध होंगे| इस अवसर पर सुहासिनी के स्वामी संजीव कुमार सिंह के साथ वाराणसी मंडल के शाखा प्रबन्धक अजय सिंह, टेरीटरी इन-चार्ज प्रभात श्रीवास्तव, रोहित उपाध्याय, अनुज प्रताप सिंह, प्रभारी अधिकारी (दूध) अपूर्व खरे, सहित अमूल के अन्य अधिकारी, डिस्ट्रीब्यूटर सहित रोटरी क्लब गाजीपुर के अध्यक्ष सी.पी. चौबे, सचिव बरुन कुमार अग्रवाल, डॉ० उमेश चन्द्र राय, असित सेठ, श्रवण कुमार सिंह, रमेश रस्तोगी, डॉ. रमेश राय एवं इनरव्हील क्लब गाजीपुर की अध्यक्षा विनीता सिंह, सचिव राजश्री सिंह, एन. वाई सुहासिनी सिनेमा के सिनेमा प्रबन्धक लवकुश कुमार, अंजलि, सोनी तथा राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के रोहित जयसवाल, मो सकील, नरेन्द्र प्रजापति, निधि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।