Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: अपहरण व रेप का आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर: अपहरण व रेप का आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत थाना दुल्लहपुर पर पंजीकृत मुoअoसo 18/24 धारा 363,366,376, भादविo व 5एल/6 पाक्सो एक्ट,3(2)5ए SC/ST एक्ट से संबंधित अभियुक्त विवेक कुमार यादव पुत्र लालबहादुर राय निवासी ग्राम रामपुर बहोरा मठ थाना गरखा जनपद छपरा (सारण) प्रांत बिहार को आज दिनांक 26/07/2024 को समय करीब 10.55 बजे उoनिo होरिल यादव मय हमराह द्वारा रेलवे स्टेशन दुल्लहपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त अभियोग में पीड़िता के मेडिकल रिपोर्ट व माo न्यायालय के समक्ष दिये गये बयान के आधार पर धारा 376 भादविo व 5एल/6 पाक्सो एक्ट,3(2) 5ए SC/ST एक्ट की बढोत्तरी की गयी। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता – विवेक कुमार यादव पुत्र लालबहादुर राय निवासी ग्राम रामपुर बहोरा मठ थाना गरखा जनपद छपरा (सारण) प्रांत बिहार

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती गाजीपुर पुलिस लाईन में 22  अप्रैल से 3 मई तक होगा चिकित्‍सा परीक्षण

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा “आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों …