गाजीपुर। जिला गाजीपुर मे सहकारी गन्ना विकास समिति नन्दगंज – गाजीपुर के सभी ग्रामों में ग्राम स्तरीय गन्ना सर्वेक्षण एवं सट्टा प्रदर्शन, राजस्व अभिलेखों एव घोषणा – पत्र में सर्वेक्षित गन्ना क्षेत्रफल का मिलान तथा आपत्तियों का निस्तारण दिनांक 30 जुलाई से 30 अगस्त 2024 तक किया जाएगा। प्रदर्शन कर्मचारी द्वारा ग्राम के सार्वजनिक स्थल पर प्लाटवार गन्ना सर्वेक्षण, प्रजातिवार गन्ना क्षेत्रफल, प्रजातिवार गन्ना क्षेत्रफल, कृषकवार आगणित बेसिक कोटा एंव सट्टा का प्रदर्शन प्रारूप 01(63 कालम) पर किया जाएगा। जिला गन्ना अधिकारी गाजीपुर ने कृषकगणों से अपील किया है कि सर्वेक्षण के समय प्राप्त सर्वे स्लीप/सूचना से अपने सर्वेक्षण एवं सट्टा का मिलान अवश्य कर लें यथा (पौधा / पेड़ी क्षेत्रफल प्रजाति, प्लाट, प्लाट की भुजा एवं प्लाट में हिस्सा, वर्षवार गन्ना आपूर्ति, बेसिक कोटा, गन्ना आपूर्ति का साधन, राजस्व अभिलेखो से गाटा संख्यावार दिनांक आधार संख्या इत्यादि) मिलान व अवलोकन करने के उपरान्त हस्ताक्षर / अंगूठा व मोबाईल नं0 आवश्यक अंकित करें। प्रदर्शन के दौरान यदि कोई भिन्नता प्रदर्शित हो, तो उसके संसोधन हेतु लिखित प्रार्थनापत्र मय घोषणा पत्र के प्रदर्शन कर्मी को उपलब्ध करा दें, जिसका मौके पर सत्यापन करने के पश्चात ही नियमानुसार संसोधन किया जाएगा। सहकारी गन्ना विकास समितियों के नये सदस्य 30 सितम्बर 2024 तक बनाये जाएंगें, गन्ना समिति की सदस्यता हेतु वेवसाईट www.enquiry.caneup.in पर आनलाईन आवेदन करें। शुल्क के रूप में रू. 21/-व अंश के रूप में रू. 200/- गन्ना आपूर्ति की प्रथम पर्ची से समायोजित कर अंश प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। उपज बढोत्तरी हेतु अपने आवेदन पत्र सम्बन्धित सहकारी गन्ना विकास समिति मे निर्धारित शुल्क के साथ 30 सितम्बर 2024 तक दे सकते है। शूल्क के रूप मे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कृषको लघु कृषको एवं अन्य कृषको को क्रमशः रू. 10/- मात्र, रू, 100/- मात्र एवं रू.200/- मात्र प्रति कृषक तथा पंचामृत से आच्छादित उतम कृषको से निः शुल्क। उक्त प्रदर्शन अवधि की अन्तिम दिनांक 30.8.2024 के पश्चात गन्ना सर्वेक्षण / सट्टा सम्बन्धी कोई संशोधन/प्रार्थना पत्र ग्राहय किया जाना सम्भव नही होगा। समस्त सदस्य गन्ना कृषको से अनुरोध है कि enquiry.caneup.in पर उपलब्ध आनलाइन घोषणा पत्र विकल्प के माध्यम से अपना घोषण पत्र शीघ्र भर लें अन्यथा आगामी पेराई सत्र मे गन्ना आपूर्ति/सट्टा संचालन बाधित हो सकता है।
Home / ग़ाज़ीपुर / गन्ना सर्वेक्षण क्षेत्रफल का मिलान और आपत्तियों का निस्तारण होगा 30 जुलाई से 30 अगस्त तक
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …