Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / बेमौसम बरसात से फसलों पर पड़ रहा है व्यापक प्रभाव- प्रो. रवि प्रकाश

बेमौसम बरसात से फसलों पर पड़ रहा है व्यापक प्रभाव- प्रो. रवि प्रकाश

गाजीपुर। अप्रैल में बेमौसम बारिश से गेहूं, प्याज़ एवं अन्य सब्ज़ियों जैसी फ़सलों को भारी नुकसान होगा, इससे किसानों की आय प्रभावित होगी और कीमतें बढ़ेगी। प्रसार्ड ट्रस्ट मल्हनी भाटपाररानी देवरिया के निदेशक प्रो. रवि प्रकाश मौर्य सेवानिवृत वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक  ने बताया कि बेमौसम बारिश से उन किसानों को नुकसान होगा जिन्होंने अभी तक गेहूं की फसल की कटाई, मड़ाई नही किया है। मौसम ठीक होने पर फसल सुखने के बाद तुरंत गेहूँ की कटाई मड़ाई कर अनाज को सुखाकर भण्डारण  करें। प्याज़ की फ़सल में नमी बढ़ने से पत्ते सड़ जाते हैं और ज़मीन में सड़ने लगती है।प्याज़ का रंग और गुणवत्ता खराब हो सकती है। लहसुन  खुदाई की स्थिति में है, उसे नुकसान होगा। बेमौसम बारिश से पोस्ट-हार्वेस्ट गतिविधियों पर असर पड़ सकता है, जिससे  जल्द खराब होने वाली फलों/सब्जियों की कीमतों में वृद्धि हो सकती है।अब और बारिश होती है तो मिट्टी में नमी बनी रहने से फसल में फंगस बैक्टीरिया, कीट आदि सहित  पीला मोजैक रोग का खतरा बढ़ जाएगा। ऐसे में फसल पीली होकर सड़ जाएगी।  मक्का की फसलों को हवा चलने के कारण गिरने से नुकसान होने की संभावना है।  कद्दू वर्गीय सब्जियों में फल सड़ने की आशंका बनेगी।  आम के टिकोरे( फल )तेज हवा चलने से  गिरेगें। ।  उर्द मूंग की फसल प्रभावित हो सकती है। जो किसान खेत से फसल काट कर खलिहान में रखे है वे प्रभावित होगी ।  मौसम साफ होने पर खलिहान में रखी फसल को फैला कर सुखाए।किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि जल निकास की व्यवस्था सुनिश्चित करें जिससे फसलों को बचाया जा सकें। जो खेत खाली है उनकी मिट्टी पलटने वाले हल से गहरी जुताई करें, जिससे तेज धूप होने से हानिकारक कीट,खरपतवार फन्गस आदि नष्ट हो जायेंगे तथा मृदा की गुणवत्ता बनी रहेगी। आकाशवाणी, दूरदर्शन से मौसम समाचार समय समय पर सुनते रहे। मोबाइल पर मौसम एप डाउनलोड कर ताजा मौसम की जानकारी ले सकते है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पी.जी. कॉलेज गाजीपुर में 16 अप्रैल से भरे जायेंगें ऑनलाइन प्रवेश फार्म

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के सभी विषयों में प्रवेश परीक्षा …