Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर: जागरुकता से बीमारी और असाध्‍य रोगों से बचा जा सकता है – डा. एन नंदनी अश्विनी

गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर: जागरुकता से बीमारी और असाध्‍य रोगों से बचा जा सकता है – डा. एन नंदनी अश्विनी

गाजीपुर। पूर्वांचल का प्रसिद्ध मेडिकल संस्‍थान गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सनेहुआ सलामतपुर गाजीपुर के प्रसिद्ध चिकित्‍सक डा. नामानंदनी अश्‍वि‍नी एमबीबीएस एमडी जनरल फिजिशियन ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि जागरुकता से बीमारी और असाध्‍य रोगों से भी बचा जा सकता है। उन्‍होने बताया कि मौसम बदल रहा है ऐसे में वायरसजनिक रोग जैसे वायरल बुखार, जुकाम, मलेरिया बुखार, टायफाइड तथा अन्‍य संक्रमित बीमारियां तेजी से फैलती हैं। ऐसे समय में सभी लोगों को सतर्क और जागरुक रहना चाहिए। उन्‍होने बताया कि हर संभव प्रयास करके मच्‍छर, और डेंगू मच्‍छर से बचना चाहिए। बासी और बाहर का भोजन नही करना चाहिए। पानी भी उबाल करके पीना चाहिए। बदलते मौसम में हार्ट के पेसेंट को सबसे ज्‍यादा सतर्क रहना चाहिए। हार्ट का पेसेंट जब भी बाहर निकले मास्‍क पहन कर निकले। इम्‍युनिटी मेंटेन रखने के लिए विटामिन सी और हरी सब्जियों का उपयोग ज्‍यादा करना चाहिये। शुगर और बीपी के मरीज बदलते मौसम में ज्‍यादे सतर्क रहे। तेल, घी से बने भोजन का उपयोग बंद करें। चीनी और नमक एकदम कम खाएं। भोजन में करैला, पपीता, को शामिल करें। डा. अश्‍विनी ने बताया कि गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में वायरल फीवर, थायराइड, ब्‍लड प्रेशर, मोटापा, शुगर, लकवा टायफाइड, कमर दर्द, मलेरिया, टीबी, एलर्जी, पेट रोग, हृदय रोग, माइग्रेन, बालो का झड़ना, गैस्‍ट्राइटिस, अस्‍थमा, गुर्दे की बीमारी, अनियमित महावारी, एनेमिया आदि रोगों का इलाज होता है। नम्‍बर लगाने के लिए 9118622557 मोबाइल नम्बर पर फोन कर सकते हैं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …