Breaking News
Home / खेल / अंडर 16 अंतर जनपदीय क्रिकेट ट्रायल का तीसरा मैच मऊ तथा आजमगढ़ के बीच सम्पन्न

अंडर 16 अंतर जनपदीय क्रिकेट ट्रायल का तीसरा मैच मऊ तथा आजमगढ़ के बीच सम्पन्न

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देशन में गाजीपुर मंडल के अंतर्गत जनपद गाजीपुर के स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय  में चल रहे अंडर 16 के अंतर जनपद ट्रायल का तीसरा मैच मऊ तथा आज़मगढ़ के बीच खेला गया | मैच के पूर्व अधिकृत मुख्य चयनकर्ता ब्रिजेन्द्र सिंह, अंपायर अखिलेश त्रिपाठी एवं सतीश पाण्डेय ने पिच का निरीक्षण किया | आज का रिपोर्टिंग टाइम प्रातः 06:00 बजे था | टॉस प्रातः 06:15बजे कराकर ठीक 06:30बजे मैच शुरू किया गया | टॉस जीतकर मऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयुष कुमार चौरसिया के 26 तथा सत्यम पाण्डेय 14 रनों के बदौलत मैच के 26वें ओवर में 90 रनों के स्कोर खड़ा कर पायी | आजमगढ़ के तरफ से आदित्य ने सर्वाधिक 3 तथा युवराज, आरुष कुमार एवं अमित गुप्ता ने 2-2 विकेट लिया |  जवाब में उतरी आजमगढ़ की टीम ने निर्धारित 45 ओवेरों में हर्षित यादव ने 65 अम्बुज यादव के 46 व विकेट कीपर अमन सिंह के 30 रनों के बदौलत 213 रन बनाई | मऊ के तरफ से हामिद शेख एवं यश रघुवंशी ने 3-3 नमन सिंह ने 2 विकेट लिया | सम्पूर्ण मैच के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से अधिकृत चयनकर्ता ब्रिजेन्द्र सिंह, अंपायर अखिलेश त्रिपाठी तथा सतीश पाण्डेय एवं भारतीय क्रिकेट  नियंत्रण बोर्ड (बी.सी.सी.आई.) पैनल के स्कोरर अनिरुद्ध प्रताप सिंह मैदान पर उपस्थित थे | इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह बताया कि कल का चौथा मैच आजमगढ़  और बलिया के बीच खेला जायेगा | उन्होंने सभी खिलाडियों से निर्देशित किया कि सभी प्रतिभागी खिलाड़ी निर्धारित समय प्रातः 06:00 बजे तक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें | आज के मैच में गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक तथा उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह, अध्यक्ष शाश्वत सिंह व सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय के अतिरिक्त बरुन कुमार अग्रवाल, संजय राय, अजय सर्राफ, विनय कुमार सिंह, मो० आरिफ, विनीता सिंह, मकबूल गौहरी, नरेन्द्र कुमार, पारस यादव, वैभव सिंह, ज्ञानशील त्रिपाठी, सकील सहित बाल बॉयज एवं वालंटियर के रूप में नितेश, हर्षित, रंजित, अजय, सुनील, भावेश, आदर्श, विनय, आशीष, आयुष, कुशाग्र एवं सूर्यांश सहित अभिनव तथा शहशाह खान उपस्थित रहें |

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

महात्मा गांधी और शास्त्री जयंती पर अर्श पब्लिक स्कूल के बच्चों ने चलाया सफाई अभियान

गाजीपुर। गांधी जयंती और शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर क्षेत्र में स्थित अर्श पब्लिक …