Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सनबीम स्कूल गाजीपुर के छात्र अमित सिंह ने नीट परीक्षा में हासिल किया 654 नंबर

सनबीम स्कूल गाजीपुर के छात्र अमित सिंह ने नीट परीक्षा में हासिल किया 654 नंबर

गाजीपुर। सनबीम स्कूल गाजीपुर के छात्र अमित सिंह ने नीट परीक्षा में 654/720 नंबर हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। ज्ञात हो कि विनोद शंकर सिंह का पुत्र अमित शुरू से ही कुशाग्र बुद्धि और पढ़ने मे होनहार था सनबीम स्कूल गाजीपुर से सत्र 2018-19 से 12वीं विज्ञान वर्ग से उत्तीर्ण किया था। उसने अपनी कठिन मेहनत, लगन और परिश्रम से माता पिता ही नही अपितु स्कूल  का नाम रोशन किया। अमित सिंह ने इंडिया रैंक मे 26293 एवं कैटिगरी रैंक (ओबीसी ) मे 11818 स्थान हासिल कर अपना परचम लहरा दिया। सनबीम स्कूल गाजीपुर के अमित सिंह ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल किया है। विद्यालय के निदेशक नवीन सिंह ने बहुत ही हर्षोल्लास से छात्र अमित सिंह की इस अपार सफलता पर बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी ने छात्र अमित सिंह के इस सफलता पर हृदय की गहराईयो से बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी है और कहा कि यह होनहार छात्र देश और प्रदेश के विकास में अहम योगदान देगा। छात्र अमित सिंह के इतनी बड़ी सफलता पर सनबीम स्कूल गाजीपुर के चेयरमैन के पी सिंह, डिप्यूटी डायरेक्टर शोभा सिंह, डायरेक्टर नवीन सिंहए प्रवीण सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी उपप्रधानाचार्या तहसीन आब्दि एडमिनिस्ट्रिेटर सरोन जालान समस्त कोआर्डिनेटर समस्त अध्यापकगण एवं समस्त कर्मचारीगण ने खुशी जाहिर करते हुए बधाईया प्रदान की।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …