गाजीपुर। शाहफैज स्कूल के पांच छात्र-छात्राओं ने जिले में इतिहास रच दिया है। शाहफैज स्कूल के पांच छात्र-छात्राओं ने नीट परीक्षा में बेहतर अंक के साथ क्वालीफाई किया है। शाहफैज की छात्रा रिफत साहुबी ने 720 में 685 अंक, आयुष राय ने 676 अंक, विवेक कुमार यादव ने 671 अंक, ज्यूरिका नूरेन ने 669 अंक, प्रतीक तिवारी ने 652 अंक प्राप्त किया है। पहली बार किसी एक विद्यालय से पांच छात्र-छात्राओं ने नीट परीक्षा बेहतर अंक के साथ उत्तीर्ण किया है। विद्यालय के निदेशक डा. नदीम अदहमी, प्रधानाचार्य मोहम्मद एकरामुल हक, उप प्रधानाचार्य डा. प्रीति उपाध्याय एवं नेहा कुरैशी, उप प्रधानाचार्य राजेश सिंह ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Home / ग़ाज़ीपुर / शाहफैज स्कूल गाजीपुर ने रचा इतिहास, विद्यालय के पांच छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक के साथ नीट को किया क्वालीफाई
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …