Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अखिलेश यादव के पोलिटिकल मैनेजमेंट के चलते सपा बनी देश की तीसरी बड़ी पार्टी- अनिल यादव

अखिलेश यादव के पोलिटिकल मैनेजमेंट के चलते सपा बनी देश की तीसरी बड़ी पार्टी- अनिल यादव

गाजीपुर। सपा नेता अनिल यादव ने यूपी की सबसे बड़ी और देश की तीसरी बड़ी पार्टी सपा के बनने पर राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव को बधाई दी है। अनिल यादव ने कहा कि राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के कुशल रणनीति और जनहित के मुद्दे को चुनाव प्रचार में पुरजोर तरीके से उठाकर उन्‍होने मतदाताओं को यह पूरा भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी ही असली गरीबों, बेसहारों, और अल्‍पसंख्‍यकों की पार्टी है। उन्‍होने चुनाव प्रचार के दौरान अग्निवीर, भ्रष्‍टाचार, महंगाई, किसानों की आय दोगुनी न होने पर, एमएसपी, बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक और भ्रष्‍टाचार, संविधान की रक्षा जैसे मुद्दों को उठाकर उन्‍होने पूरे यूपी में चुनाव की फिजा बदल दी। उन्‍होने बताया कि पीडीए को ध्‍यान में रखकर सपा ने जो टिकट का बंटवारा किया जिसके चलते पार्टी को भारी सफलता मिली। मीडिया का एक्जिट पोल जो सपा को केवल दस सीट दिखाता था आज समाजवादी पार्टी देश की तीसरी बड़ी पार्टी बन गयी है जिसका पूरा श्रेय  अखिलेश यादव को है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक

गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …