गाजीपुर। गाजीपुर लोकसभा चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 38.87 प्रतिशत मतदान हुआ है। जखनियां में 39.65 प्रतिशत, सैदपुर में 39.31 प्रतिशत, गाजीपुर सदर में 39.46 प्रतिशत, जंगीपुर में 39.67 प्रशित, जमानियां में 36.43 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान में गाजीपुर के प्रख्यात चिकित्सक जनप्रतिनिधि व्यवसायी, और शिक्षाविदों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया और लोगों से देशहित में मतदान करने के लिए अपील किया। एमएलसी चंचल सिंह ने अपने पैतृक गांव तेतारपुर बूथ पर मतदान किया। प्रख्यात चिकित्सक एके हास्पिटल के संस्थापक डा. एके मिश्रा अपने पुत्र अविनाश मिश्रा और डा. श्रुति मिश्रा के साथ कानवेंट स्कूल में मतदान किया। शाहफैज स्कूल के डायरेक्टर, स्कूल के मैनेजमेंट के अतिया फैज के साथ मतदान किया। फालसा के प्रबंध निदेशक जितेंद्र सिंह, होमियोलैब प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डा. एमडी सिंह ने मतदान किया। पीजी कालेज गोराबाजार के प्राचार्य प्रो. डा. राघवेंद्र कुमार पांडेय ने अपनी धर्मपत्नी डा. सुनीता पांडेय के साथ आरटीआई गाजीपुर के बूथ पर मतदान किया। शिक्षक नेता विवेक सिंह शम्मी ने अपने परिवार के साथ बड़ीबाग बूथ पर मतदान किया। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह और उनके पति पंकज सिंह चंचल ने अपने पैतृक बूथ पर मतदान किया। भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने गांव टड़वा के बूथ पर मतदान किया। बुलेट एजेंसी के प्रोपराइटर महेंद्र सिंह ने अपनी धर्मपत्नी के साथ मतदान किया। पूर्व मंत्री और भाजपा नेता विजय मिश्रा ने टेढ़ी बाजार बूथ पर अपने समर्थकों के साथ मतदान किया। सनबीम स्कूल के डायरेक्टर नवीन सिंह ने बड़ीबाग बूथ पर मतदान किया। जायसवाल टीवीएस के प्रोपराइटर सुमित जायसवाल ने अपनी धर्मपत्नी के साथ मतदान किया।