Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / 15 जून तक बंद हुआ आंगनबाड़ी केंद्रों के प्री स्कूल

15 जून तक बंद हुआ आंगनबाड़ी केंद्रों के प्री स्कूल

गाजीपुर। गर्मी के इस मौसम में लगातार बढ़ रहे तापमान की वजह से प्रचंड गर्मी और लू का प्रकोप जिसके चलते जनपद के समस्त विद्यालय 25 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश के कारण बंद हो चुके हैं। ऐसे में अधिकतर आगनबाडी केंद्र परिषद विद्यालयों में संचालित होते हैं। जिसके मद्देनज़र अब आंगनबाड़ी केंद्रों को भी 25 मई से 15 जून तक प्री स्कूल संचालन बंद करने के साथ आंगनवाड़ी के बच्चों को अवकाश घोषित किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडे ने बताया कि भीषण गर्मी और तेज धूप को देखते हुए जिला अधिकारी ने 25 मई से जनपद के समस्त विद्यालयों के बंद करने का आदेश दिया था। उसी के क्रम में गाजीपुर में आंगनबाड़ी केंद्रों में चलने वाले प्री स्कूल का संचालन भी अब आगामी 15 जून तक बंद कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र बंद होने की दशा में केंद्र पर पूर्व की भांति समिति के माध्यम से टी एच आर, वितरण और वीएचएसएनडी सत्र के दौरान लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य शासकीय कार्यों के साथ-साथ समुदाय आधारित गतिविधि आयोजन कैलेंडर के अनुसार पूर्व निर्धारित तिथियां के अनुसार संचालित किए जाएंगे। इसके अलावा जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देशों तथा लोकसभा निर्वाचन 2024 में आवश्यक कार्य जो सौपे जाएंगे उसका निर्वहन भी किया जाना है। किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य में नहीं होगी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने वृद्ध जनों के बीच मनाया जन्मदिन

गाजीपुर। राज्य सभा सांसद डा संगीता बलवंत ने आज साधारण समारोह में वृद्ध जनों के …