गाजीपुर। जनपद के क्षत्रप अजय सिंह को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह जानकारी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजा मानवेंद्र सिंह ने दी है। अजय सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर प्रदेश के राजपूतो में हर्ष व्याप्त है। अजय सिंह गाजीपुर नगर के हास्पिटल के पीछे परखपुरा मोहल्ले के रहने वाले है, अजय सिंह की शिक्षा-दीक्षा आदर्श इंटर कालेज और बीएचयू में हुई है। वह बीएचयू से एमए-एलएलबी है। अजय सिंह शुरू से ही कमजोर की सहायता करना और जरूरतमंदो की मदद करना इनकी दिनचर्या रही है। शिक्षा-दीक्षा के बाद अजय सिंह व्यवसाय के साथ-साथ समाजसेवा में लगे रहें है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद अजय सिंह ने पूर्वांचल न्यूज डॉट काम को बताया कि मुझे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और साथ ही उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किये जाने का बहुत गर्व है। इसके लिये मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा मानवेंद्र सिंह डूंगरपुर (तीन बार मथुरा सांसद) और मेरे सहयोगी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंवर ऋषिराज सिंह डूंगरपुर का बहुत आभारी हूँ। मैं अपने पूरे लगन और कर्मठता से इसका निर्वाहन करनें के कटिबद्ध हूँ। मैं स्वयं काशी हिन्दू विश्विद्यालय से मध्यकालीन भारतीय इतिहास का छात्र रहा हूँ और अपने राजपूतों के इतिहास से पूरी तरह अवगत हूँ। अपने राष्ट्रीय और प्रदेश सदस्यों और सहयोगियों के साथ राजपूतों के हित और उनकी विरासत, संस्कृति और गौरवशाली इतिहास के संरक्षण के लिये संघर्ष करता रहूँगा। गरीब बहनों और बेटियों के विवाह, शिक्षा के पाठयक्रम में राजपूतों के योगदान पर नये अध्याय, राजपूत स्मारकों संरक्षण और नये स्मारकों के नामकरण जैसे मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद करता रहूँगा। ये एक जिम्मेदारी का पद है जिसमें मैं प्रदेश के युवाओ और कर्मवीर राजपूतों कि एक टीम बना कर क्षत्रिय महासभा को नये आयामों से जोड़ने का संकल्प लेकर आगे बढ़ाऊंगा। आप सबके सहयोग से ही ये संभव है और साथ ही मेरा आवाहन है कि किसी भी राजपूत समाज के सदस्य कि किसी भी समस्या निवारण और जरूरत के लिये मैं सदैव तत्पर रहूंगा। अजय सिंह के उपाध्यक्ष बनने पर पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, विधायक गौरीगंज राकेश सिंह, विधायक विठुर अभिजीत सिंह सांगा, विधायक गोसांईगंज अभय सिंह, पूर्व विधायक छर्रा, राकेश सिंह, पत्रकार वीनू सिंह, अजय सिंह शास्त्री, संजीव सिंह बॉबी, शैलेंद्र सिंह, नवनीत सिंह आदि लोगो ने बधाई दी।
Home / ग़ाज़ीपुर / अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के उपाध्यक्ष बनें अजय सिंह, प्रदेश के क्षत्रपों में हर्ष
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …