Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / ई-गवर्नेंस हाल में स्थापित किया गया है ईवीएम कंट्रोल रुम

ई-गवर्नेंस हाल में स्थापित किया गया है ईवीएम कंट्रोल रुम

गाजीपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगर्त इं0 वी0एम0 मशीनों के परिवहन के दौरान जी0पी0एस0 ट्रैकिंग/मोबाइलवेस्ड ट्रैकिंग किये जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित ई-गवर्नेस हाल में ई0वी0एम0 कन्ट्रोल रूम स्थापित किया हैं। कन्ट्रोल रूम पर स्थापित फोन नम्बर 0548-2970774 है। कन्ट्रोल रूम में ई0वी0एम0 से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान , समस्याओ के समाधान हेतु अधिकारियों/कर्मचारियेां की तैनाती की गयी है जिसमें अंसल कुमार, उपायुक्त एवं सहायक निबंधम सहकारिता/प्रभारी अधिकारी ई0वी0एम0 कन्ट्रोल रूम मो0नं0 9452080204,  विवेकानन्द सिंह जिला रोजगार सहायक अधिकारी/सह प्रभारी अधिकारी ई0वी0एम0 कन्ट्रोल मो0न0 8287924595, एवं ओम प्रकाश भारती, इले0इंजीनियर, रा0पा0का0/सह प्रभारी अधिकारी ई0वी0एम0 कन्ट्रोल मो0नं0 9997468469 को तैनात किया गया है। अपर जिलाधिकारी (वि0रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 मे ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट मशीनो से सबंधित किसी भी समस्या, सुझाव, सूचना इत्यादि के आदान-प्रदान हेतु सम्पर्क किया जा सकता है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह में विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी रायपुर गाजीपुर कैंपस में हुआ विशेष आयोजन

गाजीपुर। विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कैंपस में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का …