Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / भारत की ऋषि संस्कृति एवं कृषि संस्कृति का सिंहावलोकन आवश्यक: ओमपाल सिंह

भारत की ऋषि संस्कृति एवं कृषि संस्कृति का सिंहावलोकन आवश्यक: ओमपाल सिंह

गाजीपुर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गाजीपुर इकाई द्वारा माधव सरस्वती विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल, गाजीपुर के सभागार में “लोकमत एवं मतदाता” के संदर्भ में प्रबुद्ध वर्ग की भूमिका विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम  मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पौराणिक मंगलाचरण से प्रारंभ हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संगोष्ठी के प्रमुख वक्ता माननीय ओमपाल सिंह जी प्रभारी कुटुम्ब प्रबोधन उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड तथा पूर्व राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ थे उन्होंने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मतदान भी दान है, इसे प्राप्त करने के लिए विनम्रता और धैर्य की आवश्यकता है। भारत की समृद्धि की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की ऋषि संस्कृति और कृषि संस्कृति का सिंहावलोकन किया जाना आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि यह समय तपती दुपहरी में घर बैठने का नहीं है अपितु अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जनता – जनार्दन से संपर्क कर अधिक से अधिक मतदान करने के लक्ष्य को प्राप्त कराना है, जिससे राष्ट्र मंदिर का पुनर्निर्माण हो सके। संगोष्ठी की अध्यक्षता राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर दीनानाथ सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि कर्म से बड़ा कोई तप नहीं है और राष्ट्र निर्वाध रूप से प्रगति पथ पर चलता रहे इसके लिए अधिक से अधिक मतदान जरूरी है। संपूर्ण प्रबुद्ध वर्ग का आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि आज भारत के चुनाव पर संपूर्ण विश्व की नजर है, और हम प्रबुद्ध वर्ग को ही मतदाता के बीच में जाकर के राष्ट्रवाद के भाव जगाने पड़ेंगे। अंत में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् से कार्यक्रम का समापन हुआ। संगोष्ठी में डॉ० हरिहर प्रसाद सिंह, डॉ० जगदीश सिंह दीक्षित, जिलाध्यक्ष डॉ० राजेश सिंह सूर्यवंशी महामंत्री रामाशीष शर्मा, संगठन मंत्री प्रदीप सिंह, हिमांशु अग्रवाल, संदीप शर्मा, चंद्रकांत जी, अवधेश सिंह, आयुष सिंह, रमा त्रिपाठी, गायत्री राय, शिल्पी राय, प्रवीण राय, प्रफुल्ल राय, हरिवंश दुबे, राजेश दुबे, मनोज जी, राजकुमार जी, गोरखनाथ जी आदि सैकड़ों प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। संगोष्ठी का सफल संचालन विपिन सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …