Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / मोदी के 24 गारंटियों से भारत बनेगा 2047 तक विकसित राष्ट्र- राकेश त्रिवेदी

मोदी के 24 गारंटियों से भारत बनेगा 2047 तक विकसित राष्ट्र- राकेश त्रिवेदी

गाजीपुर। मोदी के 24 गारंटियों से भारत 2047 तक विकसित राष्‍ट्र की श्रेणी में आ जायेगा। सोमवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में यह बात गाजीपुर जनपद के प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने कही। उन्‍होने बताया कि भाजपा के घोषणा पत्र में मोदी की 24 गारंटियां हैं इसमे गरीबों की सेवा, मध्‍यम वर्ग के परिवारों का विश्‍वास, नारी शक्ति का सशक्तिकरण, युवाओं को अवसर, वरिष्‍ठ नागरियों की वरियता, किसानों को सम्‍मान, मत्‍स्‍य पालक, परिवारजनों की समृद्धि, श्रमृकों का सम्‍मान, एनएसएमई छोटे व्‍यापारियों और विश्‍वकर्माओं का सशक्तिकरण, विश्‍व बंधु भारत सुरक्षित भारत, समृद्ध भारत, ग्‍लोबल मैन्‍युफैक्‍चरिंग हब, विश्‍व स्‍तरीय इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, इज आफ लिविंग, विरासत भी विकसित, सुशासन और स्‍वस्‍थ भारत, गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा, खेल का विकास, सभी क्षेत्रों का समग्र विकास, तकनीकि एवं नवाचार, पर्यावरण के अनुकूल भारत के योजनाओं पर कार्य की प्राथमिकता है। इसके अलावा अगले पांच साल के लिए फ्री राशन, जीरो बिजली बिल, तीन करोड़ लखपति महिला बनाएंगे, कामकाजी महिलाओं के लिए हास्‍टल और शिशु गृह की सुविधा, 70 वर्ष से उपर हर वृद्ध को फ्री इलाज, बुलेट ट्रेन, तीन करोड़ पीएम आवास, वन नेशन वन इलेक्‍शन, मेडिकल एजुकेशन की सीट बढ़ेंगी, समान नागरिक संहिता कानून लागू किया जायेगा। भाजपा प्रत्‍याशी के विरोध के सवाल पर एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है, यहां हर कार्यकर्ता टिकट मांग सकता है लेकिन सपा, बसपा वन मैन पार्टी हैं। वहां राजाज्ञा चलता है। जो रुठे हैं मना लिया जायेगा। सांसद संगीता बलवंत ने कहा कि भाजपा ने 2036 में देश में ओलंपिक कराने का निर्णय से पूरे देश के खिलाडि़यों में हर्ष है। युवा वर्ग काफी उत्‍साहित और रोमांचित है। लोकसभा प्रभारी आरपी मौर्या ने कहा कि सपा, बसपा के अलग-अलग लड़ने से भाजपा को लाभ होगा। इस अवसर पर जिलाध्‍यक्ष सुनील सिंह, महामंत्री प्रवीण सिंह, पूर्व जिलाध्‍यक्ष कृष्‍णबिहारी राय, मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …