Breaking News
Home / खेल / 2024-25 के लिए गाजीपुर मंडल के क्रिकेट अंडर 23 तथा सीनियर वर्ग की टीम गठित

2024-25 के लिए गाजीपुर मंडल के क्रिकेट अंडर 23 तथा सीनियर वर्ग की टीम गठित

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से प्राप्त अनुमति तथा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जी.डी.सी.ए.) मैदान में दिनांक 14 अप्रैल 2024 को अंडर 23 तथा सीनियर वर्ग का ट्रायल में वरिष्ठ रणजी खिलाड़ी कमलकांत कनौजिया व उनकी टीम के देख-रेख में सम्पन्न हुआ | ट्रायल परिक्षण प्रातः 08:00 बजे प्रारम्भ हुआ | ट्रायल के दौरान द्वारा गाजीपुर मंडल में शामिल जनपद गाजीपुर, मऊ तथा बलिया के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया | सम्पूर्ण ट्रायल परिक्षण सत्र में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का चयनकर्ता कमलकांत कनौजिया व उनकी टीम ने बारीकी से मूल्याङ्कन किया | ट्रायल परिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का चयन गाजीपुर मंडल की टीम के लिए किया गया | गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन कार्यालय से प्राप्त अनुमोदित सूची के अनुसार अंतिम रूप से गठित की गयी टीम में चयनित सभी खिलाडियों की सूची उनके चेस्ट नंबर के साथ निम्नवत है:

गाजीपुर मंडल – अंडर 23 टीम : – कामिल खान (56), पवन राय (31), अमीर हमजा (1), विकाश शर्मा (287), अभिनव कुमार (69), सचिन सिंह (95), आदित्य सिंह (42), संजीत कुमार तिवारी (30), नमन सिंह (28), मुरारी यादव (68), राव ऋतुराज सिंह (72), सर्वेश अंसारी (288), विनय प्रताप यादव (13), शैलेश कुमार यादव (60), अश्वनी राय (53), सुमित लाल जयसवाल (17), मुकेश राजभर (19), अंकित कुमार गौतम (12), दिव्येंदु प्रसाद (73), सचिन राजभर (107), राहुल कुमार (49), अंकित दुबे (48), दीपक यादव (29) एवं अर्जुन सिंह (81) |

गाजीपुर मंडल – सीनियर टीम : – राहुल कुमार (83), कामिल खान (56), पवन राय (31), सचिन सिंह (95), सौरभ सिंह (77), संजीत कुमार तिवारी (30), मुरारी यादव (68), अरुण सिंह चौहान (87), सत्येन्द्र कुशावाहा (10), पीयूष पांडे (35), शुभम प्रकाश त्रिपाठी (39), ज्ञानेश्वर शर्मा (47), दुर्गेश कुमार (104), शुभाशीष सिंह (43), आदित्य नारायण मिश्र (65), नीलोत्पलेंदु प्रताप (52), देवाशीष उपाध्याय (8), दीपक यादव (29), संजीव शर्मा (115), सर्वेश कुमार (82), सचिन यादव (78) एवं विशाल कुमार (58) |

ट्रायल मैच के बाद गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने अंडर 23 तथा सीनियर वर्ग के मंडल टीम के लिए चयनित सभी चयनित खिलाडियों को बधाई दिया | इस अवसर पर जी.डी.सी.ए. के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह व सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय, संजय राय, पारस यादव, मो० आरिफ, प्रकाश चन्द्र राय के अतिरिक्त अन्य पदाधिकारी, रंजन सिंह, शहंशाह खान एवं स्पोर्ट्स ग्राउंड स्टाफ सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे |

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: व्‍यापारी को जान से मारने के लिए अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक …