गाजीपुर। माफिया मुख्तार अंसारी गैंग के सहयोगी चर्चित स्वर्ण व्यवसायी और प्रापर्टी डीलर विक्रम बाबू उर्फ विक्की अग्रहरी पुत्र जयप्रकाश अग्रहरी निवासी मिश्रबाजार कोतवाली गाजीपुर संजय अग्रहरी पुत्र कैलाशनाथ अग्रहरी को पुलिस ने जमीन और पैसा हड़पने के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। जबकि एक आरोपी सरजील रजा उर्फ आतिफ जो मुख्तार अंसारी का साला है, वर्तमान समय में जेल में है। संकू अग्रहरी पुत्र राजकुमार अग्रहरी निवासी महाजन टोली अभी फरार है। सीओ सिटी सुधाकर पांडेय ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मनोज कुमार पुत्र स्व. मोहन लाल निवासी टेढी बाजार शहर कोतवाली गाजीपुर ने कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करायी है कि प्रार्थी की जमीन मऊ गाजीपुर रोड पर है। 26/06/2018 को मुख्तार अंसारी के साले सरजील रजा उर्फ आतिफ ने अपने घर सैय्यदवाड़ा में हमे बुलाया और घर में बंद कर धमकाते हुए कहा कि अपने भाईयो को बुलाओ और तीनो हमे जमीन बैनामा कर दो नही हम जान से मार देगें। इसकी खबर पाकर हम प्रार्थी अपने भाई केशव कुमार के साथ सैय्यदवाड़ा गये जहां पहले से ही विक्रम अग्रहरी, संजय अग्रहरी और संकू अग्रहरी अन्य साथियो के साथ मौजूद थे। सरजील रजा के धमकाने पर हम तीनो भाई अपनी-अपनी जमीने विक्रम अग्रहरी और संजय अग्रहरी को बैनामा कर दिया। हम तीनो भाईयो के खाते में विक्रम अग्रहरी ने एक करोड़ ट्रांसफर कर दिया तथा रजिस्ट्री होने के बाद हम तीनो भाईयो को पुन: मुख्तार अंसारी के साले सरजील के घर लाया गया और हमारे ही ब्लैंक चेक पर हमसे बंदूक दिखाकर हस्ताक्षर करा लिया गया और जो हमारे खाते में पैसा दिये थे लोग उसे बारी-बारी करके निकाल लिये। इसके बाद पुन: सरजील ने अपने घर से फोन पर धमकाया भी। सीओ सिटी ने बताया कि इस मामले की जांच चल रही थी जांच पूरी होने के बाद आज विक्रम अग्रहरी और संजय अग्रहरी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। मुख्तार के साले सरजील रजा उर्फ आतिफ अंसारी जेल में है। संकू अग्रहरी की तलाश की जा रही है शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
Home / ग़ाज़ीपुर / मुख्तार अंसारी के गैंग के सहयोगी विक्की अग्रहरी व संजय अग्रहरी को जमीन और पैसा हड़पने के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह में विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी रायपुर गाजीपुर कैंपस में हुआ विशेष आयोजन
गाजीपुर। विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कैंपस में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का …