गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के सदर विधान सभा के तत्वावधान सदर विधान सभा के अध्यक्ष तहसीन अहमद की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर पार्टी के गाजीपुर लोकसभा के प्रत्याशी अफजाल अंसारी का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस स्वागत समारोह में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, सदर विधायक जै किशन साहू,विधानसभा अध्यक्ष तहसीन अहमद के साथ साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने माल्यार्पण कर माननीय अफजाल अंसारी का स्वागत किया। स्वागत समारोह के पूर्व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रजनीकांत यादव और महामंत्री भगवान यादव ने समाजवादी गीत प्रस्तुत कर उनका स्वागत किया। अपने स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि यह चुनाव हम सबके लिए चुनौती है। हम सबके समक्ष लोकतंत्र और संविधान को बचाने की चुनौती है।यदि हम उनकी साजिश से नहीं बचे तो यह लोकतंत्र का अंतिम चुनाव होगा।यह चुनाव देश तोड़ने वाली भाजपा और संविधान बचाने वाली समाजवादी पार्टी के बीच है।उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा अपने ऊपर किये गये जुल्मों सितम की चर्चा करते हुए कहा कि बिना कसूर और खता की सजा दे रही है भाजपा सरकार।बस मेरा कुसूर सिर्फ इतना रहा है कि सदैव जान जोखिम में डालकर गरीबों के जान माल की रक्षा करता रहा हूं। उन्होंने भाजपा के इस बार चार सौ के पार के नारे पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि भाजपा सत्ता के नशे में बोल रही है, वह खुद नहीं बल्कि उनका गुरुर बोल रहा है। उन्होंने कहा कि जनता सत्ता से बेदखल कर उनके गुरुर को तोड़ने का काम करेगी। उन्होंने ईडी सीबीआई और इलेक्ट्रानिक मीडिया को भाजपा का कवच बताते हुए कहा कि सीबीआई और ईडी भाजपा को नही बचा पायेगी । किसान और नौजवान वक्त का इंतजार कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ का कारोबार करती है। हम सबको जनता के बीच जाकर इनके झूठ का पर्दाफाश करने की जरूरत है। इस अवसर पर स्वागत करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि भाजपा के जुल्मों सितम के आगे समाजवादी झुकने वाले नहीं हैं। उन्होंने कल अखिलेश जी को सीबीआई द्वारा नोटिस भेजने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सत्ता के नशे में है। अपनी पराजय निकट देख वह अपना आपा खो बैठी है। वह विरोधी दलों के नेताओं को जेल में डालकर अपने नापाक मंसूबों को पूरा करना चाहती है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का जुल्म लगातार बढ़ता जा रहा है। न उसे लोकतांत्रिक मान्यताओं का ख्याल है और न ही संवैधानिक मर्यादाओं का। उनके जुल्म और दमन से प्रदेश का नौजवान, किसान,छात्र सभी आक्रोशित हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का नौजवान भाजपा के जुल्मों सितम के आगे झुकने वाला नहीं है। समाजवादी पार्टी उनके जुल्म और दमन का डटकर मुकाबला करेंगी । सदर विधान सभा के विधायक जै किशन साहू ने स्वागत करते हुए कहा कि लगातार बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी,भ्रष्टाचार से उपजे जनाक्रोश के चलते धर्म की आड़ में छिप रही है भाजपा सरकार। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का बेरोजगार नौजवान रोजगार न मिलने के चलते अपनी डिग्रियाँ फूंक रहा है और आत्महत्या कर रहा है। लेकिन भाजपा सरकार को न हया है न लाज। इस सरकार के अंदर न नैतिकता है न संवेदना।इस स्वागत समारोह में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा,पुर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा,पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, अशोक कुमारबिंद, सूरज राम बागी, अरूण कुमार श्रीवास्तव, सिंकदर कन्नौजिया,,अमित ठाकुर, सीमा यादव, उपेन्द्र यादव, राय, शेर अली राईनी,परशुराम बिंद,दिनेश यादव,अभिनव सिंह, रीना यादव, राहुल सिंह,राजेश कुमार यादव, भरत यादव, रामविजय यादव, कंचन रावत,संतोष यादव, बिंन्दू बाला ,अनिता यादव, देवेन्द्र यादव टिंकू,पांचू यादव,लाल बहादुर यादव, कन्हैया यादव, चन्द्रेश्वर यादव,अल्का अग्रवाल, शिशु यादव,परवेज अहमद,अमित कुमार शर्मा,राकेश यादव, डाॅ राजेश रावत आदि उपस्थित थे।इस बैठक की अध्यक्षता और संचालन विधान सभा अध्यक्ष तहसीन अहमद ने किया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: व्यापारी को जान से मारने के लिए अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक …