गाजीपुर। योगी सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सपा के जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह बजट झूठ का पुलिंदा है इसमें गांव, गरीब, किसान, नौजवान और पढ़ने वाले छात्रों के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं। मजदूरी को भी रोजगार दिखाने का काम किया गया है।जिससे पढ़ा लिखा नौजवान अपने को ठगा महसूस कर रहा है। 90% लोगों को इस बजट से कोई फायदा नहीं किसी भी योजना के लिए कोई ठोस व्यवस्था बजट में नहीं की गई है। यह स्वप्न दिखाने वाली बजट सबको निराश करने वाली है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक
गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …