गाजीपुर। झारखंडेय महादेव मंदिर राजापुर के प्रांगण में नूतन विग्रह प्रतिष्ठा महा महोत्सव के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गईं है। यहां 12 से 15 फरवरी के बीच पंचम धाम महायज्ञ होगा। पंचम धाम के महासचिव शैलेश वत्स ने कहा कि राजगुरु मठ वाराणसी के जगद्गुरु स्वामी अनंतानंद सरस्वती के सानिध्य में होने वाला यह कार्यक्रम भविष्य के लिए नई ज्योति का काम करेगा। महायज्ञ के दौरान पंचम धाम गोष्ठी का आयोजन संतोष राय के विद्यालय पीआर इंटरनेशनल स्कूल करीमुद्दीनपुर पर किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न जगहों से मनीषियों, समाजसेवियों व धर्म प्रेमियों का समागम होगा। पंचम धाम कार्यक्रम के संयोजक सरोज राय ने मन्दिर पर होने वाले महोत्सव के लिए आसपास के गांवों में प्रवास प्रारंभ कर दिया है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
रेवतीपुर ब्लाक के मेदनीपुर ग्राम में 23 नवंबर को योग और प्राकृतिक चिकित्सा का होगा कार्यक्रम
गाजीपुर। अर्चना योगायतन के संस्थापक निदेशक योग गुरु सत्य नारायण यादव और इफको के सचिन …