गाजीपुर। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश चुनाव प्रभारी की घोषणा करते ही अब पूर्वांचल में भावी प्रत्याशी गणेश परिक्रमा शुरु कर दिये हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी का विजय पांड्या को चुनाव प्रभारी शनिवार को घोषित किया है। घोषणा के साथ ही पूर्वांचल के भावी प्रत्याशियों ने जोश भरते हुए शीर्ष नेतृत्व से लेकर प्रदेश नेतृत्व के बीच तालमेल बैठाने का प्रयास शुरु कर दिये हैं। इसी क्रम में बीएचयू के आईआईटी के होनहार छात्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और आरएसएस में अपने कर्मो से डंका बजाने के बाद अब जनता के दरबार में जाने का मन बनाया है। आजमगढ़ निवासी डा. ओमकार राय जो बीएचयू सहित बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ में अपनी समाजसेवा में दशकों से काफी लोकप्रिय हैं। इनकी कार्यकुशलता की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और आरएसएस में लोग उदाहरण देते हैं। ओमकार राय 1982 से आरएसएस से जुड़े हुए हैं और लगभग दस वर्षों तक बीएचयू के संगठन को मजबूती प्रदान की है। बलिया और मऊ लोकसभा के भूमिहार बाहुल्य क्षेत्रों से डा.. ओमकार राय को प्रत्याशी बनाये जाने की मांग जोरों पर है। अब देखना है कि इस मांग पर भाजपा का हाईकमान क्या विचार करता है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …