शिवकुमार
गाजीपुर। मुहम्मदाबाद विधानसभा के पखनपुरा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधायक मन्नू अंसारी की चाय पी, जिसकी चर्चा राजनैतिक गलियारो में जोरो पर है। एक तरफ बलिया के पत्रकार वार्ता में विधायक मन्नू अंसारी के चाचा बसपा सांसद अफजाल अंसारी पर लोकसभा की उम्मीदवारी इशारो-इशारो में लगभग तय कर दी वहीं कारगिल शहीद इश्तियाक अंसारी के गांव पखनपुरा में विधायक मन्नू अंसारी की चाय पीकर लोकसभा चुनाव के लिए युवाओ को तैयार रहने का संदेश दिया है। उन्होने कहा कि भाजपा 2014 में आयी थी और 2024 में जायेगी, यहीं नही सबसे बड़ी रैली पखनपुरा से ही निकली थी जिसके बाद मोदी सरकार ने कृषि के काले तीन कानूनो को वापस लिया। सपा सुप्रीमो के बलिया यात्रा में अंसारी बंधु छाये रहें। सियासी गलियारो में लागातार चर्चा हो रही है कि सपा अफजाल अंसारी को टिकट देगी या नही देगी। पत्रकारो के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि आप जो सोच रहें हो वही सही बात है अभी तय होना बाकी है। लगातार कुर्की, निलामी और जेल जाने के बाद सांसद अफजाल अंसारी के लिए यह काफी सकून भरा राजनैतिक खबर है, लेकिन आने वाले समय में बसपा के दांव और यदुवंशियो के विश्वास को भी जीतना सांसद अफजाल अंसारी के लिए काफी कठिन राह होगी। वही राजनैतिक गलियारो में चर्चा है कि सपा सुप्रीमो अपने पिता मुलायम सिंह के तर्ज पर अंसारी परिवार को काफी तरजीब दे रहें है, अखिलेश यादव का दांव कितना सफल होगा यह आने वाला समय बतायेगा।