Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / साईं मंदिर नवापुरा गाजीपुर: दानपेटिका के लिए भक्तों में छिड़ा संग्राम

साईं मंदिर नवापुरा गाजीपुर: दानपेटिका के लिए भक्तों में छिड़ा संग्राम

गाजीपुर। श्रद्धा-भक्ति का केंद्र शहर के नवापुरा स्थित साईं मंदिर में अब पूजापाठ की जगह दान के लिए संग्राम छिड़ गया है। रविवार को नवापुरावासियों ने भक्‍तों की एक मीटिंग बुलाई जिसमे विजय कुमार राजेश गन हाऊस पर अनेक आरोप लगाये गये। बैठक में वक्‍ताओं ने बताया कि विजय कुमार पिछले छह वर्षों से स्‍वयं को मंदिर का मालिक घोषित कर दान पेटिका खोलकर सारा धन अपने घर ले जाते थे, किसी को आय-व्‍यय का लेखाजोखा नही देते थे। मंदिर का अकाउंट यूनियन बैंक चर्च कम्‍पाउंड शाखा में उसमे भी कोई रकम जमा नही कराते थे। बैठक में विजय कुमार को कई बार फोन किया गया लेकिन वह उपस्थित नही हुए। बैठक में वक्‍ताओं ने बताया कि पांच माह पहले नवापुरावासियों ने मंदिर का प्रबंधन अपने हाथ में लिया और पूरे मंदिर की साज-सज्‍जा, पूजा, सफाई, प्रसाद वितरण बहुत सुचारु रुप से चलाया पर विजय कुमार द्वारा दानपेटिका की चाभी न देने पर दो माह से किसी भी पुजारी की तनख्‍वाह एवं मंदिर का रख-रखाव करने में काफी परेशानी हो रही है। बैठक में फैसला लिया गया कि अगर एक सप्‍ताह के अंदर विजय कुमार दानपेटिका की चाभी नही देते हैं तो प्रशासन और मीडिया के सामने दानपेटिका को खोलकर मुहल्‍लेवासी अपना ताला लगाएंगे। बैठक में राजकुमार कुशवाहा, विनोद कुमार पांडेय, अजय गुप्‍ता, शैलेंद्र कुमार, रामचरन, अभय चौहान, योगेश प्रसाद, रवि मौर्या, संजय चौरसिया, गोलू मोहनवाल, केसर प्रसाद गोंड आदि करीब 103 लोग उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …