गाजीपुर। सैदपुर स्थित टाउन नेशनल इंटर कालेज के मैदान में स्व आत्माराम पांडेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुचे अजय राय ने खिलाड़ियों को आपसी प्रतिस्पर्धा बनाए रखने की अपील की। गंगा के सुरम्य तट पर टाउन नेशनल के मैदान पर पूर्वांचल का सबसे बेहतरीन कैनवास बॉल क्रिकेट का आयोजन होता है। जहां पूर्वांचल के सभी जिलों की टीमें भाग लेतीं है। रंग बिरंगे कपड़ों में खिलाड़ी एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते है। शमशेर सिंह और शिवम दुबे अपने अनोखे अंदाज में इस प्रतियोगिता को स्वर देते है। आकर्षक मैदान, खूबसूरत दर्शक दीर्घा और उत्तेजक कमेंट्री से दर्शकों का खूब मनोरंजन होता है। अजय राय ने गाजीपुर की धरती को अपना जन्मभूमि बताते हुए कहा कि जब भी गाजीपुर आवाज देगा दौड़ा चला आऊंगा। प्रदेश अध्यक्ष बनते ही सबसे पहले मुहम्मदाबाद और बलिदानी गाजीपुर की धरती को प्रणाम करने आया था। आज केंद्र सरकार की गलत पॉलिसी से खिलाड़ियों का नौकरी कोटा खत्म हो गया है। पदक जीतने वाले खिलाड़ी भूखों मर रहे है। उन्हें नौकरी के आभाव में मेहनत मजदूरी करनी पड़ रही है। खिलाड़ियों को भरपूर मौका देने वाला रेलवे आज खेल कोटा खत्म कर दिया। युवा शक्ति संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील यादव ने खिलाड़ियों का स्वागत सत्कार किया। पूर्व क्रिकेटर विन्देश्वरी सिंह ने टॉस उछलकर विधिवत मैच प्रारम्भ कराया। विशिष्ट अतिथि डॉ रामबिलास दुबे रहे। कालेज के प्रबंधक सनद कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। पूर्व विधायक अनिल अमिताभ दुबे, पशुपति नाथ राय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम, नगर अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सेवा साथ विकास फाउंडेशन ग़ाज़ीपुर ने ‘आओ पढ़ें अभियान’ के तहत उत्थान फाउंडेशन में वितरित की स्कूली किट
गाजीपुर। सेवा साथ विकास फाउंडेशन द्वारा आओ पढ़ें अभियान के अंतर्गत आज उत्थान फाउंडेशन में …