Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गोपीनाथ ग्रुप ऑफ कालेजेज का बिहार-यूपी में बजा डंका, बिहार शिक्षक भर्ती में 14 छात्र-छात्राएं सफल

गोपीनाथ ग्रुप ऑफ कालेजेज का बिहार-यूपी में बजा डंका, बिहार शिक्षक भर्ती में 14 छात्र-छात्राएं सफल

शिवकुमार

गाजीपुर। पूर्वांचल के प्रसिद्ध शिक्षण संस्‍थान गोपीनाथ ग्रुप ऑफ कालेजेज देवली सलामतपुर बहादुरगंज, का डंका पूरे बिहार और यूपी में बज रहा है। इस शिक्षण संस्‍थान के 14 छात्र-छात्राओ ने बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल की है। सफलता हासिल करने वालो में 12 छात्राएं प्रिया राय, श्‍वेता गुप्‍ता, श्‍वेता पांडेय, प्रेमशीला यादव, प्रेमशीला मौर्या, शशिकला यादव, नीलम राना, रागिनी पांडेय, सपना गोड़, पुष्‍पा चौहान, शाहिन खानम और जहां आरा तथा दो छात्र दिवाकर राय और सिद्धार्थ पांडेय है। गोपीनाथ ग्रुप आफ कालेजेज के प्रबंधक शिवम त्रिपाठी ने सफल छात्र-छात्राओ को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे शिक्षण संस्‍थान और गाजीपुर के गौरव की बात है कि प्रदेश स्‍तरिय परीक्षाओ में गोपीनाथ के 14 छात्र-छात्राओ ने सफलता हासिल की है। उन्‍होने कहा कि इस सफलता का पूरा श्रेय शिक्षको और छात्र-छात्राओ की है, जिनके मेहनत के बदौलत यह परिणाम आया है। उन्‍होने बताया कि गोपीनाथ ग्रुप ऑफ कालेजेज में स्‍नातक, स्‍नातकोत्‍तर, बीएससी, एमएएसी, वी-कॉम, एम-कॉम, नर्सिंग, बीएड, बीटीसी आदि अन्‍य रोजगार परक शिक्षा प्रदान की जाती है जिससे कि आगे चलकर छात्र-छात्राएं रोजगार परक शिक्षा से अपना जीवन-यापन कर सकें। गाजीपुर के सुदुर अंचल में स्थित इस कालेज में मऊ, बलिया आदि जनपदो से भी बड़ी संख्‍या में छात्र-छात्राएं अध्‍यन के लिए आते है। छात्राओ के लिए विशेष व्‍यवस्‍था है, गरीब और प्रतिभावान छात्र-छात्राओ को आगे बढ़ने के लिए हर तरह की सहायता प्रदान की जाती है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने हवन–पूजन कर नीरज शेखर के कासिमाबाद चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

गाजीपुर। कासिमाबाद तहसील मुख्यालय पर वैभव पैलेस में रविवार के दिन एनडीए गठबंधन के चुनावा …