गाजीपुर। मुलायम सिंह यादव के स्मृति में ताजपुर डेहमा में विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगि का आयोजन किया जिसमें देश-प्रदेश के नामी पहलवानो ने अपना जौहर दिखाया। 51 हजार इनामी कुश्ती में भारत केसरी रामेश्वर पहलवान और उत्तर प्रदेश केसरी हरेंद्र पहलवान के बीच हुआ जो बराबरी पर छुटा। 16 हजार इनामी कुश्ती गोरखपुर के पहलवान भगत और इलाहाबाद के पहलवान अरबिंद व दिल्ली के पहलवान अजहर और गाजीपुर के पहलवान राहुल के बीच में हुआ जो बराबर पर छुटा। 21 हजार इनामी कुश्ती हरियाणा के पहलवान नवीन गुलिया और वाराणसी के पहलवान यशवंत गिरी के बीच हुआ जो बराबरी पर छुटा। गोरखपुर के पहलवान गोलू अजहर और गाजीपुर के पहलवान राहुल व गाजीपुर के मुन्ना पहलवान और दिल्ली के पहलवान रोहित की कुश्ती बराबरी पर छुटी। संजय पहलवान गाजीपुर और धनंजय पहलवान गोरखपुर के बीच कुश्ती हुई जिसमें संजय पहलवान विजयी रहें। राजेश्वर पहलवान और प्रभुनाथ पहलवान ने रेफरी की भूमिका निभाई। पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, नारद राय और पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव ने दंगल का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन पवन सिंह और वसीम टाइगर ने किया। आये हुए अतिथियो का स्वागत कृष्णानंद यादव ने किया। विरोट दंगल का आयोजन लालजी यादव ने किया।
Home / ग़ाज़ीपुर / मुलायम सिंह यादव स्मृाति में विराट कुश्ती दंगल पर देश-प्रदेश के नामचीन पहलवानो ने दिखाया कौशल
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …