Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / 3 सितंबर 2023 से प्रारम्भ होगी बीएससी नर्सिंग में स्ट्रे राउंड की काउंसिलिंग- डा. सानंद सिंह

3 सितंबर 2023 से प्रारम्भ होगी बीएससी नर्सिंग में स्ट्रे राउंड की काउंसिलिंग- डा. सानंद सिंह

गाजीपुर। सत्यदेव नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज,गाजीपुर के प्रबंध निदेशक डॉ सानंद सिंह जी ने बताया की इस समय बीएससी नर्सिंग की स्ट्रे राउंड की काउंसलिंग चल रही है,  जिन छात्रों ने 31 अगस्त 2023 तक अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है वो सभी छात्र  काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। अतः जिन छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कर लिया है वह कॉलेज पर संपर्क करें। इस बार की काउंसलिंग ऑनलाइन होते हुए भी अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा चिकित्सकीय विश्वविद्यालय लखनऊ में पहुंच कर संपन्न करनी होगी। उन्होंने अभ्यर्थियों को सुझाव भी दिया कि  जो भी  छात्र सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के अंतर्गत बीएससी नर्सिंग के लिए सत्यदेव नर्सिंग कॉलेज को चुनना चाहते हैं उन विद्यार्थियों को विद्यालय यथा शीघ्र पहुंचकर  संबंधित पदाधिकारी से संपर्क कर आगे की प्रक्रिया से अवगत हो जाना चाहिए । उन्होंने सभी नवागंतुक विद्यार्थियों को अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं भी दिए। विद्यार्थियों के सहूलियत के लिए उन्होंने एक हेल्पलाइन हेल्पलाइन नंबर(7704905303) भी जारी किया । कोई भी अभ्यर्थी उक्त नंबर पर बात कर एडमिशन की प्रक्रिया को आसानी से क्रियान्वित कर सकता है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

आस्था शिक्षा निकेतन बयेपुर देवकली में आयोजित हुआ सृजन कार्यशाला

गाजीपुर। आस्था शिक्षा निकेतन वयेपुर देवकली (घूरनबाजार) गाजीपुर में दिनांक 08.05.2025 से चल रहे लोक …