Breaking News
Home / अपराध / C-TET परीक्षा में साल्वर गैंग का हुआ पर्दाफाश, तीन मुन्ना भाई गिरफ्तार

C-TET परीक्षा में साल्वर गैंग का हुआ पर्दाफाश, तीन मुन्ना भाई गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 20.08.2023 को स्वाट/सर्विलांस टीम व कोतवाली सैदपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिरी सूचना पर  C-TET की परीक्षा दिलवा रहे साल्वर गैंग के गिरोह के सरगना सहित 03 सदस्यों को नसीरपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद मोटरसाईकिल,01 अदद प्रवेश पत्र.03 अदद मोबाईल फोन,2330 रुपये नगद व अन्य कागजात व फोटो बरामद किया गया। अभियुक्तगणों द्वारा एक राय होकर कूटरचित दस्तावेज राहुल कुमार के आधार कार्ड पर अजय कुमार पुत्र धर्मराज सिंह निवासी पचवाहा थाना कोरांव जनपद प्रयागराज की फेक मिक्सिंग फोटो लगाकर उसे असली के रुप में प्रयोग करते हुए आर्थिक लाभ  के  उद्देश्य से इनके द्वारा यह कृत्य किया जाता है, गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली सैदपुर पर मु0अ0सं0-0245/2023 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि व 3/6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत किया गया। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही सम्बन्धित थाने द्वारा की जा रही है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जिन बूथों पर विद्युत कनेक्शन नही हैं तत्काल कराएं व्यवस्था- डीएम

गाजीपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की …