गाजीपुर। भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र रामबन गांव में घर बाहर चारपाई पर सो रहे अधेड़ की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। इधर पास में दूसरी चारपाई पर सो रही पत्नी को घटना की भनक तक नहीं लगी। उसकी रविवार की सुबह नींद टूटी तो पति का शव और बिस्तर पर खून देखकर चीख पड़ी। रोने-बिलखने की आवाज सुनकर घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। रामबन गांव में गोविंद चौहान (50) रात में खाना खाने के बाद घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। रात करीब दो से तीन बजे के बीच अज्ञात बदमाशों के गोली मारकर हत्या कर दी। अनुमान लगाया जा रहा है कि बदमाशों ने बड़े ही योजनाबद्ध तरीके से और अत्याधुनिक हथियारों का प्रयोग करते हुए वारदात को अंजाम दिया,क्योंकि पास में ही दूसरे चारपाई सो रही पत्नी को भनक तक नहीं लग सकी। वह सुबह सोकर उठी तो खून से लथपथ पति का शव देखकर चिखने- चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर परिवार के लोग और ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ छानबीन शुरू कर दी। फिलहाल अभी घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। उधर, घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह भी मौके पर पहुँचे। मृतक की पत्नी, परिवार और ग्रामीणों से जानकारी लिए। एसपी ने कहा कि सुबह डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली। मृतक की पत्नी सदमे में है, इसकारण अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। घटना स्थल पर मौजूद परिजनों से भी जानकारी ली गई है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सफाईकर्मियों की लापरवाही से हरिहरपुर कालीधाम में सफाई का अभाव
गाजीपुर। गांवों की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मियों …