Breaking News
Home / अपराध / समाजसेवीका के साथ किये दुर्व्यवहार के विरोध में मुहम्‍मदाबाद के अधिवक्ताओं ने किया हड़ताल

समाजसेवीका के साथ किये दुर्व्यवहार के विरोध में मुहम्‍मदाबाद के अधिवक्ताओं ने किया हड़ताल

गाजीपुर। जनपद की वरिष्ठ समाजसेवी मीरा राय को उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद द्वारा अपने तहसील कार्यालय से दुर्व्यवहार कर भगा देने के मामले में सिविल बार एसोसिएशन मोहम्मदाबाद के अधिवक्ताओं ने आकस्मिक बैठक दीवानी न्यायालय स्थित सिविल बार सभागार में शुक्रवार को बार के अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई । जिसमें अधिवक्ताओं ने एक स्वर में समाज सेविका मीरा राय के साथ उप जिला अधिकारी के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के कड़े शब्दों में निंदा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि एक महिला के साथ अभद्रता करने एवं गलत रवैया अपनाने के विरोध में सर्वसम्मति से न्यायालय के सभी कार्यों से विरत रहने का निर्णय लिया गया इसके साथ ही उन्होंने उप जिलाधिकारी सालिक राम पर जनसमस्याओं को ना सुने जाने एवं महिलाओं के साथ अभद्रता करने के मामले में महिला आयोग उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी गाजीपुर राजस्व परिषद के अलावा अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर तत्काल इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए दोषी उप जिला अधिकारी पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में महिलाओं के सम्मान में नारी सशक्तिकरण एवं महिला सम्मान पर विशेष ध्यान देने का मुख्यमंत्री का आदेश है वहां पर इस तरह के अधिकारी को एक पल भी इस पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है । इस मौके पर उपस्थित अधिवक्ताओं में चंद्र प्रकाश राय, कृष्णानंद राय , प्रमोद पांडे, सच्चिदानंद राय , गोपाल कृष्ण गुप्ता , शिवानंद सिंह यादव, चंद्र प्रकाश यादव, हरीश नारायण सिंह , रामप्रवेश राय, रामनिवास यादव आशीष चौधरी पप्पू यादव अमरजीत यादव राजू श्रीवास्तव विजय नारायण राय , नमो नारायण राय, प्रभुनाथ राम आरडी यादव अवधेश यादव ,संतोष श्रीवास्तव, आदि लोग शामिल रहे। बैठक की संचालन सिविल बार के सचिव सतीश कुमार प्रजापति ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …