गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 17.07.2023 की रात्रि में थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर द्वारा मय पुलिस टीम के गांधीनगर में चेकिंग की जा रही थी कि चेकिंग के दौरान एक बोलेरो सवार दो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया जिन्हें घेराबंदी कर आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पप्पू उर्फ अली अहमद पुत्र इकबाल नट निवासी ग्राम रसूलपुर व्यवहारा थाना मुबारकपुर आज़मगढ़ उम्र करीब 29 वर्ष जो थाना करीमुद्दीनपुर में पूर्व के गो-वध के मुकदमे में वांछित व ₹ 25,000 का इनामिया भी है के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया तथा दूसरा साथी भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरा बदमाश छोटू नट पुत्र जुम्मन नट नि0 गौरी थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 25 वर्ष है। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-107/23 धारा 307 भादवि 3/25 आर्म्स एक्ट व 3/5ए/8/5 गो0नि0 अधि0 थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर में पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बरामदगी
01 अदद बोलेरो UP 90 E 7807,
01 अदद तमंचा .315 बोर तथा 03 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर,
बोलेरो के अंदर ठूसकर बैठाये गए 03 अदद गोवंश